23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससी-एसटी उपवर्गीकरण के खिलाफ बहुजनों की आवाज को अनसुना नहीं करे केंद्र सरकार

बहुजनों ने एससी-एसटी उपवर्गीकरण के खिलाफ अन्य मांगों के पक्ष में एकजुट आवाज बुलंद की है. इस आवाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार अनसुना नहीं करे.

बहुजनों ने एससी-एसटी उपवर्गीकरण के खिलाफ अन्य मांगों के पक्ष में एकजुट आवाज बुलंद की है. इस आवाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार अनसुना नहीं करे. उक्त बातें वक्ताओं ने बुधवार को सामाजिक न्याय आंदोलन, बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन, बिहार फूले-आंबेडकर युवा संघ, अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद आदि के संयुक्त तत्वावधान में स्टेशन चौक पर आयोजित सभा में आमलोगों को संबोधित करते हुए कही.

बंद समर्थकों ने भागलपुर में भारत बंद को सफल बताया एवं दुकानदारों व आमलोगों का आभार जताया. बंद समर्थक एससी-एसटी उपवर्गीकरण का विरोध करने के साथ ही बिहार के एससी, एसटी और ईबीसी-बीसी के 65 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को नौंवी अनुसूची में डालने, लैटरल इंट्री के जरिए भर्ती पर रोक लगाने, ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण देने, आरक्षण की तय 50 प्रतिशत की सीमा और ओबीसी आरक्षण में क्रीमी लेयर के प्रावधान को खत्म करने आदि की मांग कर रहे थे.

बंद की अगुआई सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के रामानंद पासवान, बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच के डॉ अमित, अखिलेश्वर पासवान, उदय शंकर चौधरी, वीरेंद्र गौतम, ईं एसएन ठाकुर, अर्जुन शर्मा, सोहिल दास, सत्यनारायण, बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के सोनम, प्रवीण यादव, विष्णु दास, संजीव कुमार पासवान, मुकेश, चंदन ने किया.

राणा कुमार और अजय ने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी में जो पीछे छूट रहे हैं, उसका कारण गरीबी एवं उच्च शिक्षा का अभाव है. शिक्षा के अवसर बढ़ाने और गरीबी दूर करने की जरूरत है. इन सवालों को उपवर्गीकरण के जरिए हल नहीं किया जा सकता है. मोदी सरकार नयी शिक्षा नीति-2020 को खत्म करे और सबको समान व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी करे. इस मौके पर सोहिल दास, परमानंद चौधरी, सत्यनारायण, मुकेश दास, अर्जुन शर्मा, रिंकु यादव, प्रवीण यादव, विष्णु दास, रीना कुमारी, रंजना मरांडी, सुभाष रजक,अखिलेश्वर पासवान, सुरेश पासवान, विष्णुदेव दास, नवल किशोर गौतम, गंगा दास, विजय दास, दिलीप कुमार दास, अनिल दास, राम रतन राम, योगेन्द्र दास, पुरुषोत्तम दास, गोपाल चौधरी, विनोद पासवान, योगेश कुमार, सियाराम रजक, प्रो संजय रजक, अनिल दास, मिथुन दास, रविन्द्र दास, रमण साह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें