प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा शनिवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने की. सदर एसडीओ ने बताया कि उन्होंने सभी पार्किंग स्थल का मुआयना कर लिया है. सभी पार्किंग स्थल के लिए 16 कंट्रोल रूम भी बनाये गये हैं, जहां एक नोडल पदाधिकारी रहेंगे. कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी ट्रैफिक को वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी को विक्रमशिला पुल पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे एक्टिव करने का निर्देश दिया गया. हर रूट के लिए अलग-अलग वाहन पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. यातायात व्यवस्था से संबंधित रूट प्लान, प्रत्येक रूट के लिए वहां ठहराव स्थल की सूची कार्यक्रम के दो दिन पहले समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया.अन्य जिलों से भी आयेंगे मजिस्ट्रेट व पुलिस बल
विधि व्यवस्था के लिए कई अन्य जिलों से भी दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बैठक में वीवीआइपी की बैठने की व्यवस्था, ठहराने की व्यवस्था, मंच की व्यवस्था को लेकर भी कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया. पार्किंग स्थल पर प्रत्येक 50 मीटर पर एक पुलिस की प्रतिनियुक्ति रहेगी, जो वाहनों को कतारबद्ध लगवाएंगे. इस मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया भी उपस्थित थे. नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह व कहलगांव एसडीओ अशोक मंडल ऑनलाइन जुड़े थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है