30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के साथ यौन शोषण और धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज

मुखिया के साथ यौन शोषण और धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज

सबौर थाना क्षेत्र के एक पंचायत की मुखिया ने दो दिन पूर्व थाना में उनके साथ हुए यौन शोषण और उनके मुखिया पद का आरोपितों द्वारा दुरुपयोग कर धोखाधड़ी किये जाने का आरोप लगाया था. इस संबंध में मुखिया की ओर से सबौर थाना में आवेदन दिया था. मामले की जानकारी वरीय अधिकरियों को भी दी गयी. मामले में पुलिस ने दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस अभी मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

मुखिया के दिये गये आवेदन के आधार पर रमेश कुमार पंडित, शिवम कुमार पंडित, अभिषेक कुमार पंडित, चंदन कुमार पंडित, संजना कुमारी, आशा देवी, प्रवेश कुमार यादव को नामजद किया गया है. उक्त मामले में मुखिया ने आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या कर दी गयी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखिया का पति अब भी गांव के कुछ लोगों के संपर्क में हैं. हालांकि पुलिस की जांच में यह बात सामने नहीं आयी है. पुलिस मुखिया के पति की भी तलाश कर रही है. मामले को लेकर पुलिस ने चंदेरी गांव जाकर कई लोगों से इस संबंध में जानकारी ली है. मामले में करीब एक साल से चल रही घटना को लेकर विरोधाभास भी होने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस ने मामले में जांच करने के बाद ही किसी भी तरह की पुष्टि करने की बात कही.

मुखिया के घर हमला के पीछे सड़क निर्माण को लेकर विवाद की बात आयी सामने

विगत 24 मई की रात हबीबपुर क्षेत्र के इमामपुर पंचायत की मुखिया इशरत बानो के घर और कार पर हुए हमला के मामले में पुलिस ने दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस ने आवेदन में दिये गये मो राजा के नाम के बाद उसे हिरासत में लिया था. 24 घंटे तक उसे हिरासत में रख पूछताछ करने के बाद उसके विरुद्ध किसी तरह का ठोंस साक्ष्य नहीं मिलने के बाद उसे छोड़ दिया गया. इधर पुलिस की जांच में पंचायत में एक सड़क निर्माण को लेकर चल रहे विवाद की वजह से मुखिया के घर हमला कराये जाने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस अब भी कई संदिग्धों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें