24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केके नर्सिंग होम में हंगामा मामले में केस दर्ज, मृतक के परिजन सहित एक पत्रकार नामजद

केके नर्सिंग होम में हंगामा मामले में केस दर्ज, मृतक के परिजन सहित एक पत्रकार नामजद

जोगसर थाना क्षेत्र के मशाकचक स्थित केके नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद हंगामा मामले में संचालक आशीष सिन्हा के आवेदन पर मृतक के तीन परिजन सहित एक पत्रकार के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया गया है. संचालक द्वारा केस दर्ज कराने को लेकर दिये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि विगत 30 अगस्त को उनके नर्सिंग होम में इलाज के दौरान ही देर शाम मरीज की मौत हो गयी थी. भर्ती मरीज के परिजनों द्वारा अनुचित दबाव डालने, अस्पताल की प्रतिष्ठा को कम करने, अस्पताल प्रबंधन से रंगदारी मांगने, अस्पताल में मौजूद डाॅक्टर, नर्सों और कर्मियों के साथ गाली-गलौज, मारपीट, दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. आवेदक ने दावा किया है कि पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज उनके पास मौजूद है. हंगामा के दौरान मृतक के परिजनों द्वारा कई लोगों को फोन कर बुलाया गया. जिसमें परिजनों को एक यूट्यूब का पत्रकार मिल गया, जिसने परिजनों को अस्पताल से मोटी रकम मांगने के लिए लगातार उकसाने, रिश्वत की मांग करने और नहीं देने पर विकृत खबर बनाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. नामजद आरोपितों में संजीत पोद्दार, मनीष पोद्दार, शशि पोद्दार सहित नंदन कुमार झा शामिल हैं. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह ने बताया कि मामले में आवेदक की ओर से साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को उपलब्ध कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है. उचित कार्रवाई की जायेगी. एनएच-80 पर जाम लगाने को लेकर शिकायत दर्ज एनएच-80 पर मसाढु के पास कटाव से बचाव को लेकर बुधवार को पथ पर जाम लगाने के मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कई नामजद सहित दो दर्जन से ज्यादा अज्ञात पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की. सनद रहे कि मसाढु के पास लगभग तीन घंटे तक एनएच-80 कल जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया था. साथ ही पुलिस के साथ नोकझोंक हुई थी. पुलिस ने जाम करने मे शामिल लोगों की पहचान कर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें