संवाददाता, भागलपुर
शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं में विगत तीन दिनों के भीतर तीन मामले सामने आये हैं. जिसमें जोगसर थाना क्षेत्र के आकाशवाणी चौक के समीप से एक कार की चाेरी हो गयी. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के लाल बाग कॉलोनी के मुहाने पर मौजूद एक मॉल के बाहर से बाइक चोरी हो गयी. इधर, बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित नूरपुर मोहल्ले से भी एक बाइक चोरी मामले में केस दर्ज कराया गया है. आकाशवाणी चौक स्थित डॉ रीता सिन्हा गली में किराये पर रहने वाले झंडापुर निवासी रोहित कुमार चौधरी की कार 22 फरवरी की रात चोरी हो गयी. वह अपने गांव झंडापुर स्थित मड़वा से लौट कर शाम 6 बजे अपनी कार को किराये के घर के सामने लगा दिया था. अगले दिन सुबह उठने पर उनकी कार वहां से गायब थी. जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने जोगसर थाना में की. जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इशाकचक थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी कॉलोनी के रहने वाले चंद्रशेखर सिंह की बाइक इसी दिन सैंडिस कंपाउंड के सामने विशाल मेगा मार्ट के बाहर से चोरी हो गयी. वहीं बरारी के खंजरपुर स्थित भागवत लाल मिश्रा लेन निवासी संजय तांती की बाइक कुछ दिन पूर्व ही नूरपुर स्थित देवश्री टॉवर की पार्किंग से चोरी हो गयी. 22 फरवरी को थाना में आवेदन दिया. जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया. तीनों ही मामले में संबंधित थानों की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है