34.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन कर्मचारी संघ ने मनाया स्थापना दिवस

अखिल भारतीय स्तर से लेकर जिलास्तर पर बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन कर्मचारी संघ ने अपना स्थापना दिवस शनिवार को मनाया

Audio Book

ऑडियो सुनें

वरीय संवाददाता, भागलपुर

अखिल भारतीय स्तर से लेकर जिलास्तर पर बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन कर्मचारी संघ ने अपना स्थापना दिवस शनिवार को मनाया. इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को याद किया. देश की आजादी में उनके बलिदानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यूनियन के परिमंडलीय सचिव प्रशांत सिंह ने सभी सदस्यों को अपने संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीएसएनएल की चुनौतियों को कंधे से कंधे मिलाकर साथ चलने के लिए तैयार है. मौके पर संघ के जिला सचिव अश्विनी कुमार, प्रवीण, नईम अंसारी, अमरनाथ झा, भागवत हेम्ब्रम, चंदन, नागेंद्र, मदन यादव, किरण देवी, सुरेंद्र व अन्य थे.

नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का ऑनलाइन काम ठप

नगर निगम कार्यालय के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. वेबसाइट ठीक रहने पर भी पहले से आवेदक को प्रमाण पत्र लेने के लिये महिनों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब वेबसाइट डाउन होने से यह इंतजार और लंबा हो गया है. जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में दिक्कत आ रही है. बीते गुरुवार से ही वेबसाइट का सर्वर डाउन है, जिसके कारण ऑनलाइन काम ठप है. जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 700 से अधिक आवेदन पेंडिंग पड़ा है. हालांकि, कब तक वेबसाइट पहले की तरह काम करने लगेगा इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. कार्यालय के बाहर वेबसाइट डाउन होने का नोटिस चस्पा किया गया है, उसमें लिखा है कि 40 दिन तक यही हालात रहने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel