भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना चौक के पास बुधवार की अल सुबह नवगछिया की तरफ से आ रहा गिट्टी लदे ट्रक व खगड़िया की तरफ से आ रहा मक्का लदे ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस हादसे में ट्रक चला रहे दोनों उपचालक की मौत हो गयी. सूचना पर भवानीपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच दोनों को ट्रक से निकाला. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि एक ट्रक उपचालक की ऑन द स्पाॅट मौत हो गयी, जबकि दूसरे ट्रक के उपचालक की मौत इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. इस दौरान एनएच पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिसे स्थानीय प्रशासन ने क्लीयर कराया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में मरने वाले दोनों व्यक्ति अलग-अलग ट्रक के उपचालक थे. गिट्टी लदे ट्रक के उपचालक की पहचान झारखंड कोडरमा जिला डोमचांच थानाक्षेत्र अंतर्गत जोरवाडीह के रामप्रसाद यादव का पुत्र हिमांशु कुमार यादव (31) के रूप में हुई. मक्का लदे ट्रक के उपचालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला गायघाट थानाक्षेत्र अंतर्गत मैठी गांव के बैजू राय का पुत्र रितिक कुमार (21) के रूप में हुई है. दोनों शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक हिमांशु के पिता कोडरमा के रामप्रसाद यादव ने लापरवाही से तेज रफ्तार ट्रक चलाने का आरोप लगा कर दूसरे ट्रक पर ट्रैफिक थाना नवगछिया में केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार दोनों ट्रक की टक्कर के बाद सवार कूद कर भाग गये. भवानीपुर पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है. 20 सूत्री समिति की बैठक में जनता का विश्वास जीतने का आह्वान
नवगछियाप्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. समिति के अध्यक्ष मुरारी कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन बीडीओ गोपाल कृष्ण ने किया. बैठक लगभग एक दशक के अंतराल के बाद हुई, जिससे प्रखंड क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में एक नयी उम्मीद जगी है. बैठक में प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गयी. अध्यक्ष ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य प्रखंड के विकास कार्यों को गति देना और जनता का विश्वास अर्जित करना है. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करना होगा, ताकि विकास की योजनाएं सही मायने में धरातल पर उतर सकें. बैठक में स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा, पीएचइडी, बिजली, शिक्षा, राशन कार्ड, आवास योजना, जमीन से जुड़ी समस्याएं, मध्याह्न भोजन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई. बैठक में बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, सीडीपीओ, कृषि सहकारिता विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिसे लेकर नाराजगी जतायी गयी. बीडीओ गोपाल कृष्ण ने अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही, लेकिन कुछ मुद्दों पर विभागीय उदासीनता नजर आयी. इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह कुशवाहा, 20 सूत्री समिति के सदस्य ज्ञानशक सिंह, सदस्य शहीद राजा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है