12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अभिभावकों के सहयोग से बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास

प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में बुधवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गयी

प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में बुधवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसी क्रम में प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मिर्धाचक आदिवासी टोला में प्रधान शिक्षक अर्जुन केसरी की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में अभिभावकों ने अपना पक्ष रखा. अभिभावकों ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका लगातार मेहनत कर रहे हैं. प्रधान शिक्षक अर्जुन केसरी ने कहा कि अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है. ठंड को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के संबंध में विशेष ध्यान रखने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया. वरीय शिक्षक चित्तरंजन कुमार सिंह, रंजीत कुमार एवं शिक्षिका मोनिका कुमारी द्वारा सभी बच्चों के अभिभावकों को उनके बच्चों के अकादमिक प्रगति से अवगत कराया गया एवं शिक्षकों ने बच्चों को नियमित ससमय विद्यालयी पोशाक में विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया. शिक्षकों द्वारा बनाए गए आकर्षक शिक्षण अधिगम सामग्री-टीएलएम देखकर अभिभावक फूले नहीं समाए. इस दौरान बेहतर विद्यालय संचालन के लिए आदिवासी समाज की माताओं द्वारा संथाली गीत के माध्यम से विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव सोनी हेम्ब्रम, दुर्गी सोरेन, मोनिका किस्कू, एतवारी टुड्डू, लोरिक यादव, किरण देवी, गुड़िया देवी, शीला देवी के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel