– जमालपुर- किऊल रेलखंड में रेलवे लाइन से जुड़े विभिन्न तरह के विकास कार्य होंगे
वरीय संवाददाता, भागलपुर
मालदा रेल डिवीजन के जमालपुर-किऊल खंड में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर दो मार्च को ब्लॉक की योजना है. इस कारण छह पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. पांच ट्रेनें विलंब से चलेगी. दो ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. वहीं, तीन ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेशन किये गये हैं, यानी आधे रास्ते से ही लौट जायेगी. मालदा रेल डिवीजन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह अपनी यात्रा की योजना रेल परिचालन में किये गये परिवर्तन के अनुसार बनायें. वहीं, रेलवे द्वारा दी जा रही अपडेट पर नजर बनाये रखें.दो मार्च को रद्द की जाने वाली ट्रेनें
– 73421/73422 जमालपुर – किऊल – जमालपुर पैसेंजर-63423/63424 जमालपुर – किऊल-जमालपुर पैसेंजर
– 53479/53480 जमालपुर- किऊल -जमालपुर पैसेंजर-73452/73451 जमालपुर- तिलरथ -जमालपुर पैसेंजर– 73462/73461 जमालपुर-मानसी-जमालपुर पैसेंजर- 73430 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर
दो मार्च को ट्रेनों का पुनर्निर्धारण
– 12367 भागलपुर–आनंद विहार एक्सप्रेस 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी- 53404 गया – जमालपुर पैसेंजर दो घंटे देरी से प्रस्थान करेगी
– 73454 जमालपुर- तिलरथ पैसेंजर 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी-13241 बांका- राजेंद्र नगर एक्सप्रेस दो घंटे देरी से प्रस्थान करेगीमार्ग में परिवर्तन की गयी ट्रेनें
– 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (एक मार्च को यात्रा प्रारंभ) को भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर-बरौनी होकर जायेगी- 22311 गोड्डा – लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस को भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर-बरौनी- मोकामा-पटना मार्ग से परिवर्तित किया जायेगाशॉर्ट टर्मिनेशन / शॉर्ट ओरिजिनेशन की गयी ट्रेनें
– 13409/13410 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस की यात्रा भागलपुर में समाप्त व वापसी-13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस को किऊल में समाप्त व वापसी- 63431/63432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर को सुल्तानगंज में समाप्त व वापसी– 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (एक मार्च को यात्रा प्रारंभ) को मार्ग में 30 मिनट तक नियंत्रित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है