भागलपुर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
अहिल्याबाई होल्कर की जयंती को भाजपा जन्म त्रिशताब्दी अभियान के रूप में मना रही है. इसके लिए गांव व नगरों में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इसी क्रम में शनिवार को जवारीपुर स्थित वृंदावन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया. वक्ता ने रानी अहिल्याबाई के जीवन संघर्ष, नारी सशक्तिकरण और धार्मिक पुनर्जागरण में उनके योगदान को विस्तार से बताया. विधायक पवन यादव ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने राजनीतिक और भौगोलिक सीमाओं को लांघ कर भी पूर्ण शांति और सहमति के साथ अनेक निर्माण कार्य करवाये. जिला अध्यक्ष ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन भारतीय संस्कृति, धर्म और नारी सम्मान की मिसाल है. उन्होंने ढाई सौ से अधिक मंदिरों का पुनर्निर्माण कर सनातन धर्म की रक्षा की. समाजसेविका छाया पांडे ने कहा कि उन्होंने दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता ने नारी सशक्तिकरण को दिशा दी. मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो गुरुदेव पोद्दार ने कहा कि उनका मानना था कि शासन जनता की सेवा का माध्यम होना चाहिए, न कि शक्ति प्रदर्शन का. मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री डोली मंडल ने किया. मौके पर रूबी दास, नभय चौधरी, नितेस सिंह, चंदन ठाकुर, वंदना तिवारी, राजेश टंडन, प्राणिक वाजपेयी, अनामिका ठाकुर, विनोद सिन्हा, नीतू सिंह, माला सिंह, विनोद सिन्हा, सोमनाथ शर्मा, दिलीप मिश्रा, विजय साह, निरंजन चंद्रवंशी, रोशन सिंह, उमा भूषण ठाकुर, आशीष पांडे, ओमप्रकाश उपाध्याय, मो कुर्बान शेख, रघुनंदन चौरसिया, मनीष कश्यप, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है