Bihar News: बिहार के भागलपुर में एक प्रेम कहानी उस वक्त अचानक ड्रामा में बदल गई, जब शादी के मंडप में सब कुछ तैयार था, दुल्हन मंडप में बैठ चुकी थी, लेकिन दूल्हा गायब हो गया. हैरानी तब और बढ़ गई जब दूल्हे ने फोन पर खुद के ‘किडनैप’ होने की कहानी सुनाई, जो बाद में एक बहाना निकला.
यह मामला भागलपुर के वार्ड नंबर 21, डीएन सिंह घाट रोड का है, जहां दीपा नाम की युवती की शादी मधेपुरा जिले के रसलपुर कलासन बाजार निवासी सानू कुमार से तय हुई थी. सानू, अनिल प्रसाद चौधरी और अनिता देवी का बेटा है, जबकि दीपा, विष्णु देव पासवान और माला देवी की बेटी है.
फेसबुक पर हुई थी जान-पहचान, प्यार से पहुंचा शादी तक
दीपा और सानू की पहली मुलाकात फेसबुक पर 2021 में हुई थी. धीरे-धीरे चैटिंग से बातचीत शुरू हुई और फिर मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ. बीते महीने दोनों ने अपने प्यार को नाम देने का फैसला करते हुए परिवार की सहमति से शादी की तारीख 1 जून तय की.
दीपा के घर शादी की सारी तैयारियां पूरी थीं. मंडप सज चुका था, मेहमान खाना खा चुके थे और बारात भी आ चुकी थी. लेकिन जब विवाह की रस्में शुरू होने वाली थीं, तभी सानू गायब हो गया.
‘कहां है दूल्हा?’: मंडप से उठी हड़कंप की शुरुआत
रात करीब साढ़े तीन बजे दूल्हे का दोस्त अमित मंडप में पहुंचा और दुल्हन दीपा से पूछा- “सानू कहां है?” दीपा हैरान रह गई, उसे कुछ पता नहीं था. इसके बाद दोनों परिवारों में खलबली मच गई. मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन सानू का फोन स्विच ऑफ था.
करीब साढ़े पांच घंटे बाद सुबह 8:30 बजे सानू का फोन ऑन हुआ और उसने दावा किया कि उसे “किडनैप” कर लिया गया था. उसने कहा कि कुछ अज्ञात लोग उसे शादी से पहले उठा ले गए थे और जब उसने अपनी शादी की बात बताई, तो वे उसे छोड़कर चले गए.
हकीकत में था शादी से भागने का प्लान
सुबह करीब 9 बजे सानू विवाह स्थल पर लौटा, तब तक गांव वाले और परिवार के लोग गुस्से में थे. मीडिया भी मौके पर पहुंच चुकी थी. सवाल-जवाब में घिरे सानू ने आखिरकार कहा- “मुझसे गलती हो गई, अब आगे ऐसा नहीं होगा.” यहीं से यह साफ हो गया कि किडनैपिंग की कहानी झूठी थी और सानू वास्तव में शादी से बचना चाहता था.
दुल्हन का दर्द: ‘हमने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी’
दीपा ने कहा, “हम पांच साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं. मुझे यकीन था कि सानू मुझे अपनाएगा, लेकिन शादी के दिन वो भाग गया. मैं टूट चुकी थी.” दीपा की आंखों में आंसू और दिल में चोट साफ झलक रही थी. लगातार समझाने और गांववालों के दबाव के बाद आखिरकार सानू शादी के लिए राजी हुआ और तय हुआ कि दोनों की शादी बूढ़ानाथ मंदिर में परिजनों की मौजूदगी में कराई जाएगी.
Also Read: यूट्यूबर मनीष कश्यप का भाजपा से मोह भंग! अब इस पार्टी का थाम सकते हैं दामन