9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भागलपुर को दूसरा जख्म न लगे इसलिए यहां से स्वाभिमान यात्रा, जानें क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Bihar News: भागलपुर जिला स्कूल के प्रांगण से हिंदू स्वाभिमान यात्रा रवाना होगी. किसी भी पार्टी से जुड़े लोगों को हिंदू यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किये गये है.

Bihar News: भागलपुर. हिंदू स्वाभिमान यात्रा में शामिल होने आए भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि 18 अक्तूबर से शुरू हो रही हिंदू स्वाभिमान यात्रा में कम्युनिस्ट पार्टी,आरजेडी, राजद व भाजपा से जुड़े हिंदू शामिल हो सकते हैं. इसके लिए सभी आमंत्रित हैं. गुरुवार को परिसदन में प्रेस वार्ता में श्री सिंह ने कहा कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा को रद्द कर दिया है. उन्होंने हिंदू स्वाभिमान यात्रा से डर कर या समर्थन देने के लिए अपनी यात्रा रद्द की है. उन्हें धन्यवाद है. साथ ही कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1951 का भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया व किशनगंज देखूं तो हमारे भाइयों व बहनों की आबादी गिरती जा रही है. इसका कारण क्या है. उन्होंने कहा कि देश में लगभग चार सौ जिले के 16 सौ स्थान पर दूसरे की आबादी बढ़ी है और हमारी कम हो गयी है. अपने लोगों को यही बताने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. कहा कि जब विपक्ष का नेता होने पर तेजस्वी यादव मुसलमानों को इकट्ठा करने के लिए यात्रा निकल सकते हैं तो मैं अपना अस्तित्व बचाने के लिए क्यों नहीं यात्रा कर सकता हूं.

उन्होंने कहा कि भागलपुर से किशनगंज तक की यात्रा को लेकर कोई कह रहा है कि मेरी लाश पर जायेगा तो कोई कह रहा कि यात्रा निकालने नहीं दूंगा. मैं कह रहा है हूं कि जब तक मेरे शरीर में एक बूंद भी खून है,यात्रा नहीं रुकेगी. जब तक शरीर चलते रहेगा, यात्रा चलते रहेगी. यात्रा को भागलपुर से ही शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भागलपुर अपने जख्म को अभी तक नहीं भूला है. दूसरा जख्म न लगे इसलिए भागलपुर को चुना है. मालूम हो कि आज भागलपुर जिला स्कूल से यात्रा रवाना होगी.

Also Read: Bihar News: मोतिहारी में नहीं घट रहे हैं हरी सब्जी-मिर्च और आलू प्याज के दाम, बिगड़ रहा है लोगों का बजट

जातियों में बंटे हिंदुओं को एकजुट करने के लिए है यात्रा : स्वामी दीपांकर महाराज

प्रेस वार्ता में स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि सभी सनातनी एक हों और संगठित हो यही इस यात्रा का लक्ष्य है. यात्रा अपनों को जोड़ने के लिए है. जातियों में बंटे हिंदुओं को एक करने के लिए यात्रा है. यात्रा एक उद्घोष के साथ निकल रही है कि न कोई दूरी, न कोई खाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई. यह यात्रा उस विचार के विरुद्ध है जो बहराइच की घटना करता है, और आंखें बंद कर लेता है. यह यात्रा उस विचार के विरुद्ध निकली है जो बांग्लादेश में हमारे हजारों भाइयों का नरसंहार करती है और यहां के कथित बुद्धिजीवी बोल नहीं पाते हैं.

प्रेस वार्ता में मेयर डॉ बसुंधरा लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, डॉ प्रीति शेखर, भाजपा नेता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव, मनीष दास, डॉ बिहारी लाल, प्राणिक वाजपेयी, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका ठाकुर,महिला मोर्चा की प्रदेश संगठन मंत्री अंजना प्रकाश सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel