Bihar Flood: बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के रसीदपुर में बाढ़ के तेज बहाव में बहकर 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना शनिवार की है. मृतक की पहचान मानिकपुर निवासी जीतू कुमार के रूप में की गई है. प्राप्त जानकरी के मुताबिक जीतू कुमार रोजाना की तरह साइकिल पर फेरी का सामान लेकर बकिया गांव जा रहा था. सड़क पर उस दौरान बाढ़ का तेज बहाव था. इस बहाव में उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और वह गहरे पानी में डूब गया.
जांच में जुटी पुलिस
युवक के डूबने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण नाव लेकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. घंटों की खोजबीन के बाद लोगों ने जीतू का शव और उसकी साइकिल बरामद किया. उसके बाद युवक के शव को पीरपैंती थाना पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
वैकल्पिक साधन की मांग
परिजनों के अनुसार जीतू रोज दियारा क्षेत्र में फेरी का सामान बेचने जाता था. युवक की मौत की खबर से गांव में शोक छा गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से बाढ़ प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और आवागमन के लिए वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराने की भी मांग रखी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
परेशानी में ग्रामवासी
लोगों का कहना है कि ऐसी परिस्थिति में उनका घर से बाहर निकलना भी मुशिकल है. बाढ़ की वजह से उनकी जीवनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है. लोगों को अपने काम धंधे के लिए बाहर जाना और बच्चों का स्कूल जाने समेत कई तरह की दिक्कतें आ रही है. बता दें कि बिहार के बाढ़ में इससे पहले भी कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: रेलवे का बड़ा फैसला! बिहार के इन तीन रेलखंडों से दौड़ेंगी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें

