10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे का बड़ा फैसला! बिहार के इन तीन रेलखंडों से दौड़ेंगी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें

Puja Special Train: दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने बिहार के नवगछिया, कटिहार, व बरौनी रेलखंड पर कई पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. ये सभी ट्रेनें नवगछिया रेलवे स्टेशन पर भी ठहरेगी.

Puja Special Train: दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने बिहार के नवगछिया, कटिहार, व बरौनी रेलखंड पर कई पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. ये सभी ट्रेनें नवगछिया रेलवे स्टेशन पर भी ठहरेगी.

नवगछिया स्टेशन पर रुकेंगी सभी ट्रेनें

रेल मंत्रालय द्वारा इस साल भी दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, पटना, सोनपुर, न्यु जलपाईगुड़ी, कामख्या, गुवाहटी के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के साथ-साथ सभी ट्रेन का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर दिया गया है. इससे नवगछिया सहित आसपास के जिले के रेल यात्रियों को काफी फायदा होगा.

कटिहार-सोनपुर पूजा स्पेशल

इस साल त्योहार के दौरान पटना सोनपुर के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन से व्यापारी वर्ग को भी काफी फायदा होगा. कटिहार-सोनपुर पूजा स्पेशल ट्रेन सं 05744 प्रत्येक गुरुवार, रविवार और सोमवार को 24 नवंबर तक चलेगी. वहीं, वापसी में भी ट्रेन सं 05743 सोनपुर-कटिहार स्पेशल 25 नवंबर तक चलेगी. जबकि न्युजलपाईगुड़ी से पटना के लिए प्रत्येक शनिवार को ट्रेन सं 05740 आठ नवंबर तक वही ट्रेन सं 05739 प्रत्येक शनिवार को आठ नवंबर तक चलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

  • ट्रेन सं 05633 प्रत्येक गुरूवार को नारंगी गुवाहटी से गोरखपुर तक 20 नवंबर तक चलेगी.
  • ट्रेन सं 05634 प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से गुवाहटी तक 21 नवंबर तक दौड़ेगी.
  • ट्रेन सं 04007 प्रत्येक रविवार को जोगबनी से आनंद विहार के लिए 30 नवंबर तक चलेगी.
  • ट्रेन सं 04008 प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार से जोगबनी तक 29 नवंबर तक चलेगी.
  • ट्रेन सं 05742 न्यू जलपाईगुड़ी-गोमती नगर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 02 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से गोमती नगर तक चलेगी.
  • ट्रेन सं 05741 वापसी यात्रा में गोमती नगर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 03 नवंबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को गोमती नगर से न्यु जलपाईगुड़ी तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! दिवाली पर बिहार से इस शहर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel