36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भागलपुर में थाने के करीब ही अपराधियों के दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे व हॉकी स्टिक, लहरायी पिस्टल

Bihar Crime News: भागलपुर में अपराधियों के दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक चले. इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर तीन स्थित चौक पर शुक्रवार रात को दोनों गुटों में भीषण झड़प हो गयी. थाने से कुछ ही दूर अपराधियों ने हवा में पिस्टल भी लहरायी.

Bihar Crime News: भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर तीन स्थित चौक पर शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे दो अपराधियों के गुटों में भीषण झड़प हो गयी. इस दौरान जमकर लात-घूसे, लाठी व हॉकी स्टिक चले. वहीं दो अपराधियों ने हवा में पिस्टल भी लहरायी. थाना से कुछ ही दूरी पर हुई घटना की सूचना मिलते ही इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की जीप देख अपराधी वहां से भाग खड़े हुए.

संदिग्धों को हिरासत में लिया

पुलिस ने कुछ घायलों और मौके पर खड़े संदिग्धों को हिरासत में ले लिया और थाना लेकर आ गयी, जहां देर रात तक उनसे पूछताछ की जाती रही. हालांकि, घटना के कारण के बारे में इशाकचक पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

डिज्नीलैंड मेला देखने आए दोनों गुट आपस में उलझे

मिली जानकारी के अनुसार भीखनपुर गुमटी नंबर तीन पर लगे डिज्नीलैंड मेला देखने के लिए शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे दो गुट चौक पर एक दुकान पर खड़ा था. इसी दौरान अचानक किसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच गाली-गलौज और विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों गुटों में शामिल करीब दो दर्जन लड़के आपस में मारपीट करने लगे.

Also Read: बिहार में 1000 करोड़ मूल्य के गुलाबी नोट आज भी चलन में, जानिए क्यों नहीं दिखते 2000 के नोट…
पिस्टल और कट्टा निकाल लहराना शुरू किया

मारपीट में कई लड़के घायल हो गये. इसी दौरान दोनों गुटों के सरगना ने अपनी-अपनी कमर से पिस्टल और कट्टा निकाल लहराना शुरू कर दिया. तभी मौके पर इशाकचक थाना की टीम पहुंच गयी. जिसे देख कुछ लड़के बरहपुरा की तरफ, तो कुछ डिज्नीलैंड और कुछ ट्रैफिक सिग्नल की तरफ भाग खड़े हुए.

इशाकचक थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष बोलीं

इधर पुलिसकर्मियों ने कुछ घायलों सहित वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों को पकड़ लिया. और उन्हें लेकर थाना आ गयी. जहां हाजत में रख कर उनसे पूछताछ की जाती रही. इशाकचक थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष पूजा शर्मा ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनसे थाना में पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें