13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर का पहला ऑटोमेटिक कार पार्किंग चालू, रेट चार्ट का निर्धारण होने तक मुफ्त

स्मार्ट सिटी से कचहरी चौक स्थित बने ऑटोमेटेड मल्टीलेवल कार पार्किंग की शुरूआत शुक्रवार से हो गयी है. इसमें कार व मोटरसाइकिल लगने लगा है.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

स्मार्ट सिटी से कचहरी चौक स्थित बने ऑटोमेटेड मल्टीलेवल कार पार्किंग की शुरूआत शुक्रवार से हो गयी है. इसमें कार व मोटरसाइकिल लगने लगा है. फिलहाल, लोगों के लिए पार्किंग की सेवा मुफ्त है. यह तब तक के लिए है, जब तक पार्किंग चार्ज का निर्धारण नहीं हो जाता है. स्मार्ट सिटी कंपनी की मानें, तो इस माह में पार्किंग चार्ज का निर्धारण कर लिया जायेगा. पार्किंग निर्माण एजेंसी से रेट चार्ज मांगा गया है. दरअसल, स्मार्ट कंपनी ने जिस एजेंसी से पार्किंग का निर्माण कराया है, उन्हें ही संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है. इधर, शहर में आने वालों को अब कार पार्किंग की समस्या से नहीं जूझना नहीं पड़ेगा. कचहरी चौक के व्यस्त इलाकों में व्यापारियों, ग्राहकों और स्थानीय निवासियों और खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी. सड़कों पर आवागमन बेहतर हो सकेगा. यह भागलपुर की पहली ऑटोमेटिक मल्टी लेवल एआइ तकनीक वाली कार पार्किंग है. इससे कचहरी चौक पर लगने वाली जाम की समस्या राहत मिलेगी. इससे पहले स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर को जाम से राहत पहुंचाने के लिए तिलकामांझी में ऑटो स्टैंड दिया है. कुल मिला यह अगर सफल रहा, तो जाम की समस्या का काफी हद तक निदान हो जायेगा.

9.54 करोड़ से बना है कार पार्किंग

कार पार्किंग के निर्माण पर 9.54 करोड़ की लागत आयी है. दिल्ली आइआइटी के एक्सपर्ट ने आधुनिक व डिजाइनदार भवन की स्वीकृति पर इसका निर्माण कराया गया है. यह साल 2022 के अंत से बनना शुरू हुआ था और अब इसका संचालन होने लगा है.

पार्किंग चार्ज को मंजूरी मिलेगी तो होगा लागू

पार्किंग निर्माण एजेंसी जब स्मार्ट सिटी कंपनी को रेट चार्ज देगी, तो इसको वह मंजूरी के लिए यूडीएचडी को भेजेगा. वहां से जब स्वीकृत होकर आयेगा, तो इसको लागू किया जायेगा. पार्किंग निर्माण एजेंसी अभी रेट चार्ज तैयार ही कर रही है. रेट चार्ट आम नागरिकों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है.

बॉक्स मैटर

मल्टीलेवल कार पार्किंग में एक साथ खड़ी की होगी 82 कार व बाइक

कचहरी चौक पर बने कार पार्किंग में एक साथ 82 करा व बाइक खड़ी हो सकेगी. इसमें 43 कार एवं 39 बाइक की संख्या शामिल है. 43 कार व 39 बाइक की क्षमता वाले इस कार पार्किंग में कई मॉड्यूल है और लेवल हैं. प्रत्येक मॉड्यूल की एक लिमिट तक ऊंचाई है. यह पार्किंग पूरी तरह से ऑटेमेडेट है. इसमें कोई मैनुअल हस्तक्षेप नहीं है. प्रत्येक कार के लिए औसत पार्किंग समय 120 सेकेंड है.

कोट

ऑटोमेटेड मल्टीलेवल कार पार्किंग को चालू कर दिया गया है. पार्किंग चार्ज का निर्धारण होने तक यह सेवा फिलहाल लोगों के लिए मुफ्त रहेगा. पार्किंग निर्माण एजेंसी से रेट चार्ट मांगा गया है. जिस कार्य एजेंसी से इसको बनाया है, उन्हें ही संचालन की जिम्मेदारी दी गयी है. वह रेट चार्ट तैयार कर रहा है.

पंकज कुमार, पीआरओ

स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel