– बारिश की संभावना को देखते हुए राई-सरसों की तैयार फसलों की कटाई में बरतें सावधानीवरीय संवाददाता, भागलपुरजिले के तापमान में वृद्धि जारी है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री व अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रही. चार किमी प्रतिघंटा की गति से पछिया हवा चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22-26 फरवरी के मध्य जिले के आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं. एक- दो स्थानों पर बूंदाबांदी भी संभावित है. अधिकतम तापमान 30-31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री रह सकता है. पूर्वानुमान की अवधि में 02-03 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है.
किसानों के लिए सलाह
बीएयू के कृषि विशेषज्ञों ने सलाह दिया है कि बूंदाबांदी की संभावना को देखते हुए राई-सरसों की तैयार फसलों की कटाई करते समय सावधान रहें. आगत आलू की तैयार फसल की खुदाई करें. खुदाई के 15 दिनों पूर्व सिंचाई बंद कर दें. आलू बीज वाली फसल की ऊपरी लत्तर की कटाई कर दें. समय से बोयी गयी गेहूं की फसल में सिंचाई कर 30 किलोग्राम यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से डालें. पिछात बोयी गयी गेहूं की फसल में जिंक की कमी से पौधों का रंग हल्का पीला हो रहा है. इसमें 2.5 किलोग्राम जिंक सल्फेट, 1.25 किलोग्राम बुझा हुआ चुना एवं 12.5 किलोग्राम यूरिया को 500 लीटर पानी में घोलकर तैयार करें. वहीं प्रति हेक्टेयर की दर से 15 दिन के अंतराल में दो बार छिड़काव आसमान साफ रहने पर करें.सरसों व मक्का में करें छिड़काव
सरसों के फसल में लाही कीड़ों का आक्रमण हो सकता है. बचाव के लिए डाईमेथोएट 30 इसी दवा का 1.0 मिली प्रति लीटर पानी की दर से घोल कर छिड़काव करें. वहीं गरमा मक्का की बुआई के लिए मौसम अनुकूल हो रहा है. बुआई के लिए खेत की तैयारी करें. सुवान, देवकी, गंगा-11, शक्तिमान किस्में बुआई करें. रबी मक्का की फसल जिसमें धनबाल एवं मोचा आ गयी हो, 40 किलोग्राम यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से डालें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है