27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भागलपुर में गश्ती के दौरान सड़क हादसे में थाना के चालक की मौत, संदिग्ध बना मामला

Bihar News: भागलपुर में गश्ती के दौरान थाना के चालक की मौत सड़क हादसे में हो गयी. आधी रात को एक बुलेट सवार उन्हें रौंदते हुए उस समय भाग निकला जब वो सड़क पार कर रहे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Bihar Road Accident: भागलपुर में गश्ती के दौरान सड़क हादसे में थाना की गाड़ी के चालक की मौत हो गयी. मृतक अकबरनगर थाना के चालक दिलीप कुमार पासवान हैं. मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में जिसकी मौत हो गयी. हादसा थाना क्षेत्र के भवनाथपुर पुल स्थित खरैया गांव के पास एनएच 80 पर हुआ.

गश्ती के दौरान सड़क पार करते हुए बने शिकार

मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप कुमार पासवान टीम के साथ गश्ती पर थे. इस दौरान थाना की गाड़ी भवनाथपुर पुल के पास साइड में खड़ी करके सड़क किनारे पेशाब करने के लिये गये. लौटते वक्त सड़क पार करते हुए तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल की चपेट में आ गये. इधर, मामले को संदेहास्पद माना जा रहा है. इसकी विभिन्न बिंदुओं पर जांच की आवश्यकता है.

ALSO READ: Lalu Yadav Birthday: लालू यादव का 78वां जन्मदिन आज, राबड़ी आवास में कटेगा 78 पौंड का केक

बुलेट चालक मौके से फरार

बताया जा रहा है कि घायल दिलीप कुमार को गश्ती टीम के सदस्यों ने तत्काल मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जहां मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद बुलेट चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस बुलेट और उसके चालक की तलाश में जुट गयी है.

बेटे ने कहा- पापा को थाना की गाड़ी चलाने से किया था मना

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के बेटे प्रिंस कुमार और पत्नी मायागंज अस्पताल पहुंचे. प्रिंस कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को थाना की गाड़ी चलाने से मना किया था और कुछ समय के लिए उन्होंने गाड़ी चलाना छोड़ भी दिया था, लेकिन फिर से गाड़ी चलाने लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel