Lalu Yadav Birthday: राजद सुप्रीमो लालू यादव का आज बुधवार को 78वां जन्मदिन है. राजद इसे सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मना रहा है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर 78 पौंड का केक भी इस उपलक्ष्य पर काटा जाएगा. पार्टी के सभी सीनियर नेता और शुभचिंतक मौजूद रहेंगे.
लालू के जन्मदिन पर जिलों में आयोजन…
लालू यादव के 78वें जन्मदिन पर राजद पार्टी ने अलग तैयारी की है. आरजेडी की रणनीति है कि बिहार के सभी जिलों में लालू यादव के जन्मदिन पर दलित, वंचित समाज के गांवों और टोलों में गरीबों को भोजन कराया जाएगा. गरीब बच्चों के बीच पठन सामग्री दी जाएगी. इसके साथ ही पौधा रोपण भी किया जाएगा.
ALSO READ: पटना में डबल डेकर फ्लाइओवर का उद्घाटन आज, अशोक राजपथ समेत इन रूटों पर जाम से मिलेगी मुक्ति…
जेएनयू में भी काटा गया केक
लालू यादव का जन्मदिन दिल्ली में भी काफी धूमधाम से मनाया गया. जेएनयू कैंपस में छात्र आरजेडी ने लालू यादव का जन्मदिन मनाया. इस उपलक्ष्य पर केक काटा गया. लालू को बेजुबानों की जुबान और बेसहारों का सहारा बताकर पोस्टर लगाया गया.
सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की विजय की विरासत का उत्सव लालूजी का जन्मदिन है।
— Chhatra RJD JNU (@jnu_rjd) June 10, 2025
जेएनयू में वंचितों के महानायक लालू जी का जन्मदिवस मनाया जा रहा है।#सामाजिक_सद्भावना_दिवस #HappyBirthdayLaluJi@RJDforIndia pic.twitter.com/SNnV0MMOs0