22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक के ताबड़तोड़ हमले पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कांफ्रेंस करके गोपाल मंडल को दिया जवाब

Bihar Politics: जदयू विधायक गोपाल मंडल के बार-बार किए जा रहे जुबानी हमले का जवाब सांसद अजय मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस करके दिया. जदयू नेत्री भी प्रेस कांफ्रेंस में शामिल रहीं और अपने ऊपर किए गए टिप्पणी का जवाब दिया.

Bihar Politics: भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने शनिवार को घोघा स्थित आवास पर जदयू नेत्री अर्पणा कुमारी, भाई अनुज मंडल, अर्पणा कुमारी के सगे मामा अनुज मंडल उर्फ पप्पू मंडल की मौजूदगी में जदयू विधायक गोपाल मंडल के बार-बार दिए जा रहे बयान और आरोपों पर विनम्रतापूर्वक पलटवार किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

सांसद अजय मंडल का पलटवार

सांसद अजय मंडल ने कहा कि गोपाल मंडल को उपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. पद की गरिमा क्या होती है. उन्हें नहीं पता, लेकिन मैं पद का सम्मान करता हूं. इसलिए चुप हूं. हमारा उनसे निजी या राजनीतिक तौर पर कोई विवाद नहीं है. उनके मन में क्या है, ये वही बता सकते हैं. इतना तो अवश्य है कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि संविधान क्या कहता है. उस पर चलना चाहिए. हम संवैधानिक आदमी हैं. हम गोपाल मंडल विवाद नहीं करना चाहते हैं. हम जनता के सेवक हैं, हम जनता की सेवा ना करें, इसलिए वो विवाद करते हैं.

ALSO READ: पटना में मासूम भाई-बहन की रहस्यमयी मौत का क्या है राज? कार के अंदर कैसे पहुंचे लक्ष्मी और दीपक

बैनर में जदयू नेत्री की फोटो लगाने के विवाद पर बोले सांसद

बैनर में जदयू नेत्री की फोटो लगाने पर सांसद ने कहा कि पार्टी ने उनको उस क्षेत्र का प्रभारी बनाया है, तो तस्वीर किसका लगा दें? क्या दूसरी पार्टी का लगा दें? पार्टी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर सांसद बोले वो पार्टी का काम है. पार्टी का सिपाही हूं. कार्रवाई व निर्णय पार्टी करेगी.

सांसद की ममेरी बहन की बेटी हूं: अर्पणा कुमारी

जदयू के प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की महासचिव अर्पणा कुमारी ने अपने रिश्ते का खुलासा किया. उन्होंने अपने सगे मामा अनुज कुमार उर्फ पप्पू मंडल की मौजूदगी में बताया कि सांसद अजय मंडल की ममेरी बहन की बेटी हूं. परिवार के सदस्यों पर घिनौना आरोप लगाना एक माननीय के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. नवगछिया जिला की प्रभारी हूं, तो वहां काम देखना जरूरी है. बैनर-पोस्टर लगाना जरूरी है. पार्टी की ओर से प्रदेश स्तर पर 40 महिलाओं की टीम बनायी गयी है. इसमें उन्हें शामिल किया गया है. अभी गोपालपुर विस क्षेत्र में बाढ़ आयी है. वहां की स्थिति देखना चाहिए, लेकिन किसी के निजी जीवन पर टिप्पणी कर रहे हैं.

अर्पणा बोली…अपमान का घूंट पी रही हूं

जदयू नेत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- ये मेरा राजनीतिक जीवन का कड़वा सफर है. जिस तरह भगवान शंकर ने हलाहल पीया था, ठीक उसी तरह राजनीतिक जीवन का मैं हलाहल पी रही हूं. अपमान का घूंट पी रही हूं. विधायक गोपाल मंडल जिस आचरण के हैं. जो संस्कार व आचरण है. उनसे सब परिचित हैं. किसी औरत के चरित्र का परिचय वो क्या देंगे. नीतीश सरकार में महिलाओं को सम्मान मिला है, आज यदि महिलाएं घर-बाहर सुरक्षित व सशक्त है, तो ये मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की देन है. मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी में जो कुछ चल रहा, उसे लिखित जानकारी पटना जाकर दे दी है. पार्टी जो निर्णय लेगी, वो मान्य है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel