19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: भागलपुर-मुंगेर और कोसी-सीमांचल में गंगा-कोसी से हाहाकार, शहर में चल रही नाव

Bihar Flood: भागलपुर, मुंगेर समेत कोसी सीमांचल के जिलों में कोसी और गंगा नदी से तबाही मची हुई है. बाढ़ और कटाव की भेंट सैंकड़ों घर चढ़ चुके हैं. भागलपुर में अब शहर में ही नाव चल रहे हैं.

Bihar Flood: कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार में सभी नदियां अभी उफनाई हुई हैं. गंगा-कोसी और इनकी सहायक नदियों का पानी अब गांव के बाद शहरी इलाके में घुसने लगा है. नये इलाकों में भी अब पानी प्रवेश कर रहा है. शहरी क्षेत्रों में नाव चलाने की नौबत आ पड़ी है. कटाव के कारण अनेकों घर नदी में समा चुके हैं. बारिश ने इस परेशानी को और बढ़ा दिया है.

कोसी-सीमांचल में बाढ़ से बिगड़े हालात

सुपौल जिले में कोसी नदी का जलस्तर इस साल के सबसे अधिकतम स्तर तक शनिवार की शाम को पहुंच गया. नदी किनारे पर अब सतर्कता बढ़ा दी गयी है. किशनपुर प्रखंड की दुबियाही पंचायत में अबतक 150 से अधिक घर कटकर नदी की भेंट चढ़ चुके हैं. वहीं भागलपुर के नवगछिया में रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में गंगा नदी के भीषण कटाव के करीब 30 परिवार के घर नदी में समा गए.

ALSO READ: Photos: टापू बन गए पटना में दियारा इलाके की कई पंचायतें, घर और खेत में भी 4 फुट तक बह रहा पानी

10Kat 21 10082025 71 C711Bha116891742 1 1
Photos: भागलपुर-मुंगेर और कोसी-सीमांचल में गंगा-कोसी से हाहाकार, शहर में चल रही नाव 7

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस जलमग्न

भागलपुर में शहरी इलाके में पानी घुसने लगा है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस में नाव चल रही है. आदमपुर घाट, बैंक कॉलोनी समेत कई मुहल्लों में गंगा का पानी घुस गया है.

Whatsapp Image 2025 08 10 At 1.20.49 Pm 1
Tmbu कैंपस में नाव

भागलपुर शहर में घुसा पानी

भागलपुर शहर में वार्ड संख्या 18 के कसबा गोलाघाट, सखीचंद घाट आदि मोहल्ले में सैकड़ों लोगों के घरों में पानी घुस गया है. नाथनगर में भी कई मुहल्ले बाढ़ की चपेट में हैं.

10Bha 75 10082025 6 1
Photos: भागलपुर-मुंगेर और कोसी-सीमांचल में गंगा-कोसी से हाहाकार, शहर में चल रही नाव 8

पीरपैंती में सड़क पर पानी, कहलगांव-भागलपुर NH-80 पर मंडरा रहा खतरा

कहलगांव, पीरपैंती, नाथनगर के चंपानाला पुल पार से संपर्क कट गया है. भागलपुर-कहलगांव एनएच 80 के डायवर्सन तक बाढ़ का पानी आ गया तो बड़े वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गयी.

10Bha Mb 4 10082025 6
Photos: भागलपुर-मुंगेर और कोसी-सीमांचल में गंगा-कोसी से हाहाकार, शहर में चल रही नाव 9

मुंगेर के पांच प्रखंडों में बाढ़ का कहर

मुंगेर में पांच प्रखंडों के 30 पंचायत और 15 वार्ड के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. हर दिन करीब 2 लाख से अधिक लोग बाढ़ के संकट को झेल रहे हैं. हजारों परिवार गांव को छोड़कर सड़क किनारे पार्क और आश्रय स्थल पर शरण लेकर गुजारा कर रहे हैं. भागलपुर में आज से गंगा का जलस्तर स्थिर हो सकता है.

10Mun 3 10082025 72 C721Bha100660096
मुंगेर में बाढ़
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel