भागलपुर. टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की पीजीआरसी की बैठक जल्द होगी. बैठक में तय होगा कि थीसिस जमा करने की तिथि के कितने दिनों बाद विश्वविद्यालय शोधार्थी को पीएचडी की डिग्री देगा. कुलपति ने कहा की उन्हें यह शिकायत मिली है कि पीएचडी थीसिस एक्सपर्ट को भेजने से लेकर वायवा होने तक की प्रक्रिया में गड़बड़ी की जा रही है. इसी गड़बड़ी को रोकने के उद्देश्य से पीजीआरसी की बैठक होगी. ————- महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता कल से भागलपुर . टीएनबी कॉलेज के क्रीड़ा परिषद ने अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता संबंधी व्यवस्था का निरीक्षण किया. वहीं महाविद्यालय के छात्रों को प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित भी किया. प्रतियोगिता दो से तीन सितंबर तक होगी. महाविद्यालय के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं. महाविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया की चार सितंबर को चयन प्रक्रिया होगी. ———————- कॅरियर काउंसलिंग व मोटिवेशनल क्लास का आयोजन भागलपुर. विश्वविद्यालय परिसर स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास संख्या तीन में शनिवार को मोटिवेशनल क्लास एवं कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर के जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार रवि ने की. कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने की. जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार रवि ने कहा कि छात्र अपने कॅरियर का चयन कर उस दिशा में कड़ी मेहनत ईमानदारी के साथ करें. छात्रावास में जल्द ही हेल्थ कैंप भी लगाया जायेगा. जिला नियोजन विभाग की ओर से भी कॅरियर काउंसलिंग व मोटिवेशनल क्लास का आयोजन कराया जायेगा. कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह समन्वयक मिथिलेश कुमार, छात्र नायक अभय कुमार, गौतम कुमार, मधुकांत कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे. ———————– एनएसआई भागलपुर चैप्टर का राष्ट्रीय सेमिनार आज भागलपुर. राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य में रविवार को सराय स्थित सफाली संस्थान के प्रशाल में भागलपुर चैप्टर एनएसआई के तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. एनएसआई भागलपुर चैप्टर के ज्वाइंट सेक्रेटरी डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया की सेमिनार का विषय इस वर्ष के थीम “पौष्टिक आहार सबके लिए ” रखा गया है. तैयारी की समीक्षा चैप्टर कन्वेनर प्रो. फारुक अली ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है