8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल में बंशीपुर बेला और भागलपुर की टीम विजयी

धनौरा पंचायत कटोरिया हाई स्कूल के खेल मैदान पर कालिका फुटबॉल क्लब कटोरिया की ओर से आयोजित फुटबॉल चैलेंज कप का रविवार को तीसरा और चौथा लीग मैच खेला गया

धनौरा पंचायत कटोरिया हाई स्कूल के खेल मैदान पर कालिका फुटबॉल क्लब कटोरिया की ओर से आयोजित फुटबॉल चैलेंज कप का रविवार को तीसरा और चौथा लीग मैच खेला गया. तीसरा मैच बंशीपुर बेला और लैलख की टीम के बीच खेला गया. खेल के अंत समय तक दोनों टीम में किसी ने गोल नहीं कर पाया. ट्राई ब्रेकर से बंशीपुर बेला ने 2-0 से जीत दर्ज कर लैलख की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह पक्का कर लिया. चौथा लीग मैच भागलपुर और भुवालपुर के बीच खेला गया, जिसमें भागलपुर की टीम ने ट्राई ब्रेकर से 2-0 से भुवालपुर की टीम को पराजित कर सेमी फाइनल में पहुंची. फुटबॉल क्लब के संरक्षक सह धनौरा पंचायत के मुखिया दिलीप मंडल ने बताया कि पहले से दीयोरी और मिलनचक की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. रविवार को सेमी फाइनल में मुकाबला बंशीपुर बेला और दीयोरी की टीम के बीच होगा. दूसरा सेमीफाइनल मैच भागलपुर और मिलनचक के टीम के बीच खेला जायेगा. मौके पर रामबिलास मंडल, राजेश मंडल, शेखर मंडल, राजेंद्र मंडल, चंद्रशेखर मंडल मौजूद थे.

फाइनल मैच जीबी काॅलेज व बीएन काॅलेज के बीच आज खेला जायेगा

अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीबी काॅलेज व बीएन काॅलेज के बीच आज खेला जायेगा. जीबी कॉलेज में अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल (पुरुष) टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो बिजेन्द्र कुमार, अध्यक्ष, छात्र कल्याण टीएमबीयू और विशिष्ट अतिथि डॉ संजय कुमार जायसवाल, सचिव, क्रीड़ा परिषद, टीएमबीयू, भागलपुर ने किया. अतिथियों को प्राचार्य डॉ शिव शंकर मंडल ने अंगवस्त्र, बुके व माल्यार्पण कर सम्मानित किया. पहला मैच बीएन कॉलेज और महादेव सिंह कॉलेज के बीच खेला गया. बीएन कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ. दूसरा मैच जीबी कॉलेज और टीएनबी लॉ कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें जीबी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ. त्तीसरा मैच एसएसवी कॉलेज और पीबीटीटी कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें एसएसवी कॉलेज 2-1 से विजयी हुआ. पहला सेमीफाइनल जीबी कॉलेज नवगछिया और टीएनबी कॉलेज, भागलपुर के बीच हुआ, जिसमें जीबी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ. दूसरा सेमीफाइनल बीएन कॉलेज भागलपुर और एसएसवी कॉलेज, कहलगांव के बीच हुआ, जिसमें बीएन कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ. कल फाइनल जीबी कॉलेज नवगछिया और बीएन कॉलेज, भागलपुर के बीच होगा. कार्यक्रम में क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ दिव्य प्रियदर्शी, डॉ राजकुमार प्रसाद, सेलेक्टर्स डॉ राजीव कुमार रंजन, डॉ जैनेन्द्र कुमार, अजय राय, सीनेट सदस्य अजय कुशवाहा, शिक्षक प्रो मो मोसर्रत हुसैन, शिक्षकेतर कर्मी प्रधान सहायक मो रिज़वान अली, प्रदीप मंडल, मुकेश पोद्दार, मनोज सिंह, अशोक ठाकुर, भरत ठाकुर, दिनेश साह, छात्र प्रणव, अभिलाषा, आंचल, अनोज, धीरज सैंकड़ों की छात्र-छात्राएं मौजूद थी. संचालन डॉ मनोज कुमार ने किया.

ताइक्वांडो प्रशिक्षण कैंप उवि धरहारा के मैदान में आरंभनवगछिया. भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान व कोच मोनी कुमारी की देखरेख में ताइक्वांडो प्रशिक्षण कैंप आज उवि धरहारा मैदान में आरंभ हुआ. कैंप का उद्घाटन जिला महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद ने किया. स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार, खेल शिक्षक गुलाम मुस्तफा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स, मो नाजिम, अनन्या, अनुप्रिया उपस्थित थे. मीडिया प्रभारी विकास चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय रेफरी सह कोच घनश्याम प्रसाद ने खिलाड़ियों को ताइक्वांडो खेल की ट्रेनिंग दी खेल के बारे में विस्तार से बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel