21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU.चार महीना बीत गये होमसाइंस के असिस्टेंट प्रोफेसरों की नहीं हुई पोस्टिंग

टीएमबीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुकति नहीं.

-शिक्षक अभ्यर्थियों ने मामले को लेकर राजभवन को लिखा पत्र, मांगा न्यायटीएमबीयू को आयोग से होम साइंस विषय में सात असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं. आयोग से आवंटन की अधिसूचना 10 जून को जारी हुई थी. इस बाबत टीएमबीयू में तीन जुलाई को उन शिक्षकों की काउंसिलिंग की गयी थी, लेकिन चार महीना बीत जाने के बाद भी विवि प्रशासन उन शिक्षकों का पोस्टिंग नहीं कर पाया है. उधर, शिक्षक पोस्टिंग को लेकर विवि का लगातार चक्कर लगा रहे हैं. विवि के अधिकारी भी मामले को लेकर कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं.इसे लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने लिखित शिकायत राजभवन से की है. कहा है कि वे लोग पोस्टिंग को लेकर कई बार विवि अधिकारियों से मिले. आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ. अभ्यर्थियों ने कहा कि पूर्व में वे लोग जहां काम कर रहे थे. काउंसिलिंग के बाद इस्तीफा देकर घर बैठ गये हैं. उन्हें आर्थिक संकट व मानसिक रूप से भी परेशान है. जबकि सूबे के अन्य विवि में होम साइंस विषय के शिक्षकों के आवंटन के बाद पोस्टिंग कर दी गयी. विवि से अनुभव प्रमाण पत्र व दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच का हवाला देकर परेशान किया जा रहा है. पूर्व कुलपति प्रो जवाहर लाल के कार्यकाल में ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी.

एक से दूसरे टेबल पर घूम रही फाइल

बताया जा रहा है कि प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने 23 अगस्त को टीएमबीयू पदभार ग्रहण किया है. पोस्टिंग को लेकर संबंधित अधिकारी व कार्यालय को निर्देश दिया था. जरूरी बची प्रक्रिया को जल्द पूरा करें, लेकिन संबंधित फाइल एक से दूसरे टेबल घूम रही है. अब विवि प्रशासन ने फिर से अनुभव प्रमाण पत्र व दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच के लिए नयी कमेटी बनायी है. ऐसे में सवाल उठने लगा कि कमेटी कब जांच करेगी. कब रिपोर्ट आयेगी. कब उनलोगों की पोस्टिंग होगी. वहीं, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि प्रभारी कुलपति को तमाम चीजों से अवगत कराया गया है. विवि प्रशासन के निर्देश पर ही पोस्टिंग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel