जोगसर पुलिस ने सरकारी रुपये के गबन के आरोपित को राजेश कुमार के पुत्र अनिकेत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित थाना क्षेत्र के ही राज टोला लेन का रहने वाला है. जानकारी मिली है कि लाखों रुपये सरकारी राशि गबन के मामले में अनिकेत कुमार आरोपित है. पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.
मालूम हो कि वर्ष 2023 में छह नवंबर को भागलपुर के जिला कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी मिली है कि पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत दो छात्रावासों में सामग्री आपूर्ति का टेंडर कृष्णा सेल्स कॉरपोरेशन भागलपुर, महात्मा गांधी रोड को ठेका मिला था. इसी क्रम में कुल निविदा के अनुसार कम राशि की सामग्री ही एजेंसी द्वारा मुहैया करायी गयी. एजेंसी पर 11, 64, 329 रुपये गबन करने का आरोप है. मामले में जिला कल्याण पदाधिकारी ने राजेश कुमार उसके पुत्र अनिकेत कुमार और राहुल कुमार को आरोपित किया था. जोगसर थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि उपरोक्त मामले के अलावा आरोपी अनिकेत कुमार के विरुद्ध वर्ष 2024 में थाना कांड संख्या 45, वर्ष 2024 भी दर्ज है, जिसमें अनिकेत कुमार लाखों की सरकारी राशि के गबन के मामले में आरोपित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

