– बबरगंज के हसनपुर के मोगलपुरा की घटना एसिड पीने के बाद गंभीर हुए बबरगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर मोगलपुरा निवासी सीताराम दास की इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी है. मृतक जूता पॉलिस करने का काम करता था और वह शराब का आदि था. अक्सर शराब पीने को लेकर घर में कलह का माहौल बना रहता था. मृतक की पत्नी ने बताया कि अक्सर उसका पति शराब पीने को लेकर झगड़ा करता था. शनिवार की सुबह विवाद के क्रम में वह गुस्से में बाथरूम चला गया और वहां पर रखे एसिड को पी लिया. बाथरूम से निकलते ही वह उल्टी कर रहा था. एसिड पी लेने की जानकारी मिलते ही उसे गोबर का घोल पिला कर और ज्यादा उल्टी कराने की कोशिश घर पर ही की गयी. फिर उसे इलाज के लिए जेएलएमसीएच मायागंज में भर्ती कराया गया, जहां देर रात इलाज के क्रम में सीमाराम की मृत्यु हो गयी. रविववार की सुबह बरारी थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले में बरारी थाने में मृतक की पत्नी ने जीरो एफआईआर करवाया गया. जबकि मामले की सूचना बबरगंज थाना पुलिस को भी है. स्थानीय पुलिस ने भी मृतक के मोहल्ले में पहुंच कर घटना की जानकारी ली है. मृतक अपने पीछे पांच पुत्रों और पुत्रियों से भरापूरा परिवार को छोड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

