– मालदा डिवीजन ने भागलपुर रेलवे स्टेशन में एंबुलेंस की तैनाती के लिए किया एमएयू तैयार- जल्द ही स्टेशन को एंबुलेंस देने वाली संस्था के साथ रेलवे का एमएयू होगा साइन
वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एंबुलेंस हो, प्रभात खबर द्वारा चलाये गये अभियान को मालदा डिवीजन ने महत्वपूर्ण माना है. मालदा रेलवे स्टेशन द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट पर मालदा डिवीजन की डीसीएम अंजन ने फाइल तैयार कर रिपोर्ट डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता को भेजी थी. डीआरएम ने फाइल को देखने के बाद इसकी स्वीकृति दे दी है. डीआरएम की स्वीकृति के बाद सीनियर डीसीएम ने इसको लेकर एमएयू तैयार कर लिया है.
इस एमएयू में डिवीजन व एबुलेंस देने वाली संस्था को कापी दी जायेगी और संस्था के साथ एमएयू पर साइन करने की प्रक्रिया की जायेगी. बता दें कि एबुलेंस देने को लेकर भागलपुर की दो संस्था केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ व दूसरी संस्था लायंस क्लब ऑफ भागलपुर आगे आयी थी और दोनों संस्था ने अपनी संस्था की ओर से भागलपुर रेलवे स्टेशन के सीएमआइ को लेटर भी दिया था. आने वाले कुछ दिनों में भागलपुर रेलवे स्टेशन को एंबुलेंस मिलने की पूरी संभावना है. मालदा डिवीजन की डीसीएम सुश्री अंजन ने बताया कि एमएयू तैयार हो गया है, अब आगे की प्रक्रिया की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

