– सुलतानगंज में रमजान पर खूब हो रही है इबादत- पवित्र रमजान में रोजा रख कर रहे मुस्लिम भाई इबादत
– सुलतानगंज के 17 मस्जिद में नवाज अदा की उमड़ रही है भीड़शुभंकर, सुलतानगंज
सुलतानगंज शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पवित्र माह रमजान शुरू होते ही हर दिन खूब इबादत हो रही है. मुस्लिम भाई इबादत कर अमन चैन की दुआ मांग रहे हैं. मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान को लेकर नमाज अदा कर इबादत कर रहे है. पवित्र माह रमजान पर मस्जिद में नवाज अदा की काफी भीड़ उमड़ रही है. नवाज अदा कर घोरघट में मो सलाम उद्दीन ने बताया कि रमजान में रोजा करने वाले की अल्लाह जल्द सुनते है. इबादत हर रोज किया जा रहा है. गुलाबशां बेगम ने बताया कि रमजान का पवित्र महीना में अल्लाह से अधिक इबादत कर हर लोगों की बरकत की दुआ किया जा रहा है. जिससे शांति व भाईचारे के साथ समाज का विकास हो. मो अफरोज आलम ने बताया कि घोरघट से महेशी तक 17 मस्जिद में मुस्लिम भाई नमाज अदा कर दुआ कर रहे हैं.रमजान में अल्लाह ताला रोजेदारों के लिए खोलते हैं एक खास दरवाजा
मो मुस्ताक साहब ने बताया कि रमजान में अल्लाह ताला रोजेदारों के लिए एक खास दरवाजा खोलते हैं. अल्लाह ताला से इबादत किया जा रहा है. मो मेराज ने बताया कि रोजा रखने से अल्लाह की बंदगी उनके नजदीक इंसान पहुंचता है. रोजा रख नेक रास्ते पर चलने का निर्णय लिया जाता है. तराबीह की नवाज व पांच वक्त का नमाज कर एक ताजगी व आत्म शांति के साथ अल्लाह से निकटता बनता है. फूरकान बिस्मिल व मो फरहान सलाम ने बताया कि ईद की खुशी इबादत पूरी करने के बाद दुगुनी होती है. रोजेदारो का अल्लाह सुनते है. गरीब व निसहाय को मदद करने की सीख लेनी चाहिए. सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य सह नगर राजद अध्यक्ष मोहम्मद अफरोज आलम ने बताया कि रमजान को लेकर एक माह तक रोजा रख काफी संख्या मे मुस्लिम भाई मस्जिद मे नमाज अदा करते है. रमजान मे नमाज अदा कर इबादत कर रहे है. रमजान में इबादत व इफ्तार पार्टी हो रहा है. सुलतानगंज में पवित्र माह रमजान मे मुस्लिम समुदाय के लोगो ने इबादत कर दुआ कर रहे है. इस दौरान बाजार में विशेष चहल पहल देखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है