21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Politics in Bhagalpur. महागठबंधन के सभी घटक दल एकजुट, उम्मीदवार की जीत करेंगे सुनिश्चित

प्रत्याशियों के पक्ष में एकजुट हुए महागठबंधन के कार्यकर्ता.

विधानसभा चुनाव प्रचार को व्यवस्थित करने और इसमें गति लाने के लिए शनिवार को इंडिया (महागठबंधन) के जिला समन्वय समिति की बैठक दीपनगर स्थित कांग्रेस भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ई परवेज जमाल, राजद के महानगर अध्यक्ष मो सलाउद्दीन, भाकपा-माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद, भाकपा के जिला कमेटी सदस्य मनोहर शर्मा व आइआईपी के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानु गुप्ता पान ने संयुक्त रूप से की. महागठबंधन के घटक दलों के सभी कार्यकर्ताओं – नेताओं का कांग्रेस कार्यालय में स्वागत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ई परवेज जमाल ने बैठक का संचालन किया. वक्ताओं ने कहा कि इंडिया (महागठबंधन) के सभी घटक दल एकजुट हैं. सभी घटक दलों के कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव प्रचार में उतरेंगे और महागठबंधन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेंगे. वक्ताओं ने कहा कि इंडिया की लड़ाई नफरत के खिलाफ मोहब्बत के लिए है.संविधान बचाने और कानून का राज स्थापित करने के लिए है. विभाजनकारी ताकतें परास्त होगी.राज्य के संसाधनों को पूंजीपतियों के हवाले करने के एनडीए सरकार की मंसूबों पर पानी फिरेगा, सांप्रदायिक ताकतें हारेगी. बैठक के बीच पहुंचे नगर विधायक व महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा का महागठबंधन के नेताओं ने स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और पूरी मुस्तैदी से चुनाव प्रचार में जुट जाने की अपील की. इस मौके पर विष्णु कुमार मंडल, राजकुमार प्रसाद, डॉ. प्रवीण झा, अभय आनन्द झा, श्रीमती गज़ाला परवीन, जयप्रकाश मंडल, मो. एजाज, अख़्तर हुसैन, जावेद हुसैन, सिकंदर आजम, नवीन मंडल, मजीदुर्रहमान, इम्तियाज खान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel