29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: भागलपुर होकर गुजरी तेजस राजधानी के साथ बड़ा हादसा टला, पटरी पर रखा गया था पत्थर का टुकड़ा

बिहार में भागलपुर होकर गुजरी तेजस राजधानी एक्सप्रेस के साथ बड़ा हादसा टल गया है. पटरी पर पत्थर रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गयी थी. झारखंड के साहेबगंज के पास अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस को नुकसान पहुंचाने की तैयारी असमाजिक तत्वों ने कर रखी थी.

Indian Railways: भागलपुर-जमालपुर रूट होकर पहली बार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को चली है. भागलपुर के लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग थी.अगरतला से चली तेजस राजधानी एक्सप्रेस हादसे का भी शिकार होने से बच गयी. असमाजिक तत्वों ने सहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर परिचालन के पहले दिन ही ट्रैक पर पत्थर रखकर बड़े हादसे को अंजाम देने की साजिश रची थी. तेजस राजधानी बाल-बाल बच गयी. पत्थर से टकराने पर इंजन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

पटरी  पर असमाजिक तत्वों की हरकत

अगरतला से जब तेजस राजधानी एक्सप्रेस आनंद विहार के लिए रवाना हुई तो बुधवार को भागलपुर रूट पर लोग ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान जब ट्रेन झारखंड के साहिबगंज से गुजरने वाली थी तो इससे पहले महराजपुर के पास बड़ा हादसा टल गया. कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन को पलटाने की साजिश कर रखी थी. पटरी पर एक पत्थर का आधा टुकड़ा रखा गया था. जिससे ट्रेन टकरा गयी और इंजन का पार्ट क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि किसी तरह की बड़ी अनहोनी नहीं हुई और ट्रेन सुरक्षित आगे निकल गयी.

चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया

तेजस राजधानी के चालक ने इस दौरान सूझबूझ का परिचय दिया और ट्रेन को नियंत्रण में रखा. वहीं घटनास्थल पर ट्रेन कुछ मिनटों के लिए रूकी रही. बुधवार को ट्रेन तय समय से पहले ही भागलपुर पहुंच गयी जहां पहली बार पहुंची राजधानी एक्सप्रेस का स्वागत किया गया. इसे लेकर पूरी तैयारी की गयी थी. सांसद समेत भागलपुर के कई जनप्रतिनिध व गणमान्य लोग मौके पर मौजूद थे.

Also Read: PHOTOS: भागलपुर से पहली बार शुरू हुई तेजस राजधानी की यात्रा, स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़
भागलपुर में ट्रेन का हुआ स्वागत

भागलपुर स्टेशन पर परिचालन की पहली शाम नियत समय से 45 मिनट पहले पहुंची. ट्रेन का नियत समय शाम 6:25 बजे है. करीब 45 मिनट पहले 5.40 पर पहुंच गयी. हालांकि, ट्रेन तय समय 6.30 पर खुली. रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन ने जैसे ही प्रवेश किया वहां उपस्थित लोगों के चेहरे खिल गये. ट्रेन के एसी टू कोच में परिवार के साथ यात्रा कर रही 70 साल उषा दुबे ने बताया कि पहली बार भागलपुर से राजधानी से सफर कर रहे हैं, अच्छा लग रहा है. उषा देवी भागलपुर के गोबराय की निवासी हैं. इसी बोगी में सफर कर रहीं डॉ अनिषा अंशु जो अपने छोटे बेटे के साथ सफर कर रही हैं, वह जम्मू में डॉक्टर हैं. उन्होंने कहा कि भागलपुर के लोगों का सपना पूरा हुआ.

चालक व गार्ड का किया गया स्वागत

पहली बार राजधानी एक्सप्रेस को चला रहे चालक और गाड़ी में तैनात गार्ड काफी खुश थे . गार्ड मिथिलेश तिवारी ने कहा कि काफी खुशी महसूस हो रही हूं . उन्होंने कहा कि इस रूट से वह पहली बार राजधानी ले जा रहा है. वहीं चालक एके मंडल व मो. कमाल अहमद ने कहा कि बड़ी खुशी हो रही है कि भागलपुर के रास्ते पहली बार राजधानी चला रहे हैं. चालक दल का भी स्वागत किया गया.

हादसे को लेकर एडीआरएम बोले..

वहीं ट्रैक पर पत्थर रखे जाने के मामले पर एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि उन्हें आरपीएफ के जरिए ये सूचना मिली थी कि साहेबगंज के पहले पटरी पर एक पत्थर असमाजिक तत्वों ने रख दिया था. तेजस एक्सप्रेस जब उक्त रूट से गुजरी तो पत्थर से टकरा गयी. बताया गया कि जब एक मालगाड़ी थोड़ी ही देर पहले वहां से गुजरी तो कोई पत्थर पटरी पर नहीं था. लेकिन तेजस राजधानी के गुजरने से पहले उस पत्थर को वहां रखा गया. मामले की जांच की जा रही है. वहीं रेलवे के कर्मी का कहना है कि तालझारी के पहले महाराजपुर के पास ये घटना घटी है. गाड़ी कुछ सेकेंड के लिए स्लो जरूर किया गया लेकिन रोकी नहीं गयी. तय समय से पहले गाड़ी भागलपुर पहुंच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें