नवगछिया और मधेपुरा के सीमांत क्षेत्र भटगामा में मिले मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के घसकपुर नवटोलिया निवासी शंकर मंडल के शव का पोस्टमार्टम जेएलएनएमसी नौलखा कोठी में शनिवार को हुआ. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मालूम हो कि बुधवार से ही युवक घर से लापता था. शुक्रवार को भटगामा से शव बरामद किया गया. परिजनों का कहना है कि युवक के शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान थे और उसका हाथ बंधा हुआ था. शव पूरी तरह से फुल गया था, इस कारण मधेपुरा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम संभव नहीं हो पाया. शादी के बाद नहीं था सबकुछ ठीक
परिजनों ने बताया कि तीन वर्ष पहले युवक की शादी ढोजबल्ला के मिल्की टोला निवासी कैलाश मंडल की पुत्री पूजा कुमारी से हुई थी. शादी के सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. आरोप है कि पूजा अपने ससुराल में नहीं रहना चाहती थी. इस कारण पंचायती भी हुई थी, लेकिन कोई निदान सामने नहीं आया था. परिजनों ने बताया कि शंकर बुधवार की रात को अपने ससुराल गया था, लेकिन जब उनलोगों ने ससुराल में पता किया तो जानकारी मिली कि वह गुरुवार को आठ बजे सुबह ही ससुराल से निकल गया था. इसके बाद शुक्रवार को युवक का शव ही बरामद हुआ. परिजनों को आशंका है कि ससुरालवालों ने हत्या कर शव को फेंक दिया. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गये हैं. युवक की असामयिक मृत्यु के बाद परिजन गहरे सदमें में है. युवक तीन भाई था. पिता छोटे लाल मंडल का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

