14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

शादी का झांसा देकर एक युवक ने यौन संबंध बनाया. जब नौकरी लगी तो शादी से किया इंकार

सुलतानगंज. शहर में किराये के मकान में रह रहे बांका शंभुगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक का मुंगेर जिला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से प्रेम हो गया. बातचीत में प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने सारी हद पार कर दी. युवक ने लड़की को भरोसा दिया था कि मैं तुमसे शादी करूंगा. जब लड़के की सरकारी नौकरी तय हो गयी, तो लड़का शादी करने से मुकर गया. लड़की सुलतानगंज थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया है कि कोचिंग में पढ़ाई के दौरान दोनों में दोस्ती हुई. युवक ने शादी का झूठा दिलासा देकर मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. जब गर्भवती हो गयी, तो उसने कहा कि शादी के पहले बच्चा ठीक नहीं है. इसलिए गर्भपात करवा लो. हम शादी तुम ही से करेंगे. मेरा गर्भपात करवा दिया. उसके बाद बातचीत करता रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा.जब उनका सरकारी नौकरी तय हो गया तो वह शादी से मुकर गया. मोबाइल नंबर भी उसने ब्लॉक कर दिया. युवक ने बताया कि जब मेरा दो माह पूर्व एसएससी जीडी में नहीं हुआ, तो वह हमसे बातें करना बंद कर दी थी. जब हाल की दिनों में मेरा चयन सीआरपीएफ में हो गया, तो लड़की मेरे पीछे पड़ गयी. मैं उससे शादी करने को तैयार हूं. पुलिस ने बताया कि लड़की के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. लड़की का मेडिकल व बयान कराया जा रहा है. गनगनिया फतेहपुर की विवाहिता एक बच्चे की मां शिल्पा कुमारी ने पति के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. बताया कि मेरी शादी शेखपुरा के जितेंद्र कुमार से पांच वर्ष पूर्व खुशी से हुई थी. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा .कुछ समय बाद प्रताड़ित करने का मामला मेरे साथ शुरू हो गया. पति मुझे जान से मारने भी धमकी देने लगा. भविष्य में मेरे साथ कुछ भी गलत होता है, तो इसका जिम्मेवार मेरे पति जितेन्द्र कुमार होगे. पति का किसी और के साथ अवैध संबंध का आरोप पत्नी ने लगाया है. चार साल का बेटा है उसी से मैं सब कुछ बर्दाश्त कर रही हूं. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें