18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. एबीवीपी ने विवि को बंद कराया, प्रशासनिक भवन के बाहर फूंका कुलपति का पुतला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्रों की समस्या सहित टीएमबीयू में शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर विवि के प्रशासनिक भवन के सभी कार्यालय को बंद कराया.

भागलपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्रों की समस्या सहित टीएमबीयू में शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर विवि के प्रशासनिक भवन के सभी कार्यालय को बंद कराया. अधिकारियों, कर्मचारियों व बाहर से काम कराने आये छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक भवन से बाहर कर दिया. आंदोलित छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कुलपति का पुतला फूंका. करीब तीन घंटे तक प्रशासनिक भवन को बंद रखा. शाम चार बजे के बाद विवि प्रशासनिक भवन खुला और कार्यालय का काम शुरू हुआ. छात्र नेता ने कहा कि आंदोलन हमारा सांकेतिक था, लेकिन 24 घंटा के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो जोरदार आंदोलन करेंगे.

दूसरी तरफ परिषद के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे ने कहा कि विवि में छात्रों से जुड़े समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है. विवि प्रशासन का उदासीन रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि गेस्ट शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन करने का समय सात दिन दिया गया था. जिस कारण देश के अन्य विश्वविद्यालय से जो अभ्यर्थी थे, उन्हें आवेदन करने का अवसर नहीं मिल सका. एक माह के लिए पुनः मौका दिया जाये. सभी वर्गों के छात्रों का निशुल्क नामांकन विवि में लिया जाये. पीजी विभाग, कॉलेज व विवि कैंपस में शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की जाये.

विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख हैप्पी आनंद ने कहा कि पैट परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये. पीजी हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वालों को चिह्नित कर बाहर निकाला जाये. कहा कि 17 जनवरी को अभाविप कार्यकर्ताओं पर हुए जानलेवा हमले की कमेटी बनी, लेकिन अबतक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुआ, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि पिछले दिनों जांच कमेटी के एक सदस्या का ऑडियो वायरल हुआ, उसकी जांच करायी जाये. मौके पर अमन राय, ऋषि महतो, शिवसागर, प्रत्यूष राज, हर्षवर्धन, प्रभाकर कुमार, सुन्नी चौधरी, राजा यादव, आशीष कुमार, सुमित सिंह, सोहन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel