संकुल संचालक एवं समन्वयक के साथ हुई बैठक
सुलतानगंज.
प्रखंड के सभी संकुल संचालक एवं समन्वयक के साथ वित्तीय समीक्षा मंगलवार को की गयी. शांति देवी कन्या मध्य विद्यालय में बीआरसी लेखापाल गौरव कुमार ने बैठक में सभी संकुल समन्वयक के साथ कंपोजिट ग्रांड और संकुल ग्रांड, यूथ और यूथ क्लब को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया. लेखापाल ने बताया की समीक्षा के दौरान सीआरसी खानपुर में विद्यालय स्तर पर ग्रांड की राशि खर्च नहीं की गयी है. जबकि पार्वती देवी मुरारका बालिका उच्च विद्यालय और डीपीएम करहरिया सीआरसी में भी राशि खर्च नहीं की गयी है. जिससे शोकॉज पूछा जायेगा. आगामी 10 मार्च तक राशि खर्च करने का निर्देश दिया गया है. विद्यालय शिक्षा समिति गठन पर भी चर्चा हुई.आगामी 10 मार्च से वार्षिक मूल्यांकन को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिये गये. अपार जनरेट करने पर भी चर्चा करते हुए अविलंब अपार आईडी निर्माण किये जाने को लेकर निर्देशित किया गया है. लेखापाल ने बताया कि बैठक में चार सीआरसी अनुपस्थित थे. जिनका एक दिन का वेतन कटौती को लेकर बीईओ से अनुशंसा की जायेगी. बैठक में डेटा एंट्री ऑपरेटर विशाल कुमार सहित संकुल समन्वयक व संचालक मौजूद थे. बताया गया कि 33830 बच्चों के वार्षिक मूल्यांकन को लेकर प्रश्न पत्र का डिमांड भेजा गया है. कल तक प्रश्न पत्र आ जायेगा. जिसमें वर्ग प्रथम से पंचम तक 21216 और 6 से 8 तक में 12614 बच्चे शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

