13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सड़क हादसे में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची की मौत, सड़क जाम

सड़क हादसे में एक साढ़े तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.

सुलतानगंज-देवघर मार्ग पर बाथ थाना क्षेत्र के असरगंज बस स्टैंड के पास शनिवार को सड़क हादसे में एक साढ़े तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. बताया जा रहा है कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मंझली गांव निवासी नीतिश ठाकुर की पुत्री परी कुमारी अपनी मां के साथ रक्षाबंधन पर दरियापुर वन गंगटा मोड़ मुंगेर जा रही थी.

रास्ते में बाइक अनियंत्रित होने पर बच्ची सड़क पर गिर गई. इस दौरान तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका अपने मां व बहन के साथ मौसेरा भाई अनीश कुमार के साथ बाइक से ननिहाल जा रही थी. घटना की सूचना पर बीडीओ संजीव कुमार व बाथ थानाध्यक्ष केके झा घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे. परिजन सड़क पर शव रख ट्रक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. खलासी को ग्रामीणों ने पकड़ कर बाथ थाना को सुपुर्द कर दिया. वहीं चालक फरार है. बीडीओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिये जाने व कबीर अंत्येष्टि, पारिवारिक लाभ,आपदा से मिलने वाली सहायता राशि, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का आश्वासन दिए जाने पर साढ़े बारह बजे से लगा जाम ढाई बजे हटाया गया. बाथ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं ट्रक एवं खलासी को कब्जे में लेकर थाना आई. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि मृतिका के परिजनों को नियमानुसार मिलने वाली सहायता राशि दी जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है.

अतिक्रमण के कारण बढ़ रहा हादसा

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि असरगंज बस स्टैंड से शंभूगंज मोड़ तक सड़क के दोनों ओर दुकानदारों का अतिक्रमण होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. श्रावणी मेले के दौरान भी प्रशासन इस मार्ग को अतिक्रमणमुक्त नहीं करा सका था. ग्रामीणों ने भागलपुर जिला अधिकारी से अतिक्रमण हटाने की मांग की है, ताकि दुर्घटनाओं में कमी आए और यातायात सुचारू रूप से चल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel