-प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने प्रभार ग्रहण करते ही प्रमंडल के अफसरों के साथ की वर्चुअल बैठक
प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रभार ग्रहण करते ही सबसे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर व बांका के जिलाधिकारियों व अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सभी पदाधिकारियों से सभी कार्यालयों की वर्तमान स्थिति, दैनिक पत्रों व राजस्व न्यायालयों में नियमित सुनवाई के संबंध में संक्षिप्त जानकारी ली. भागलपुर व बांका के डीएम ने अपने जिला अंतर्गत सभी कार्यालयों की वर्तमान स्थिति व कार्य के संबंध में जानकारी दी कि भागलपुर जिला के सभी कार्यालयों में दैनिक पत्रों व संचिकाओं का ससमय निष्पादन किया जा रहा है. साथ ही सभी राजस्व न्यायालयों में नियमित सुनवाई कर वाद का निष्पादन किया जा रहा है. इस मौके पर जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मौजूद थे. बैठक से पूर्व प्रमंडल के कार्यालय परिसर में उन्हें महिला पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया.आयुक्त का निर्देश
-डीएम, डीडीसी, एडीएम, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, एसडीओ, डीसीएलआर व डीसीएलआर प्राथमिकता के आधार पर नियमित रूप से न्यायालयों में नियमित सुनवाई कर वादों का निष्पादन करेंगे.-सभी डीसीएलआर अपने-अपने अंचलों व हल्का का निरीक्षण करेंगे और लंबित वादों का निष्पादन करेंगे.
-सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी प्रत्येक माह कम से कम 10 वादों का निष्पादन और पांच लाख की वसूली करेंगे.-बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे और समस्या नजर आने पर त्वरित निष्पादन करेंगे.
-प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गयी सभी योजनाओं के कार्य की गति तेज करेंगे.-कस्तूरबा बालिका विद्यालय और समाज कल्याण से जुड़े सभी छात्रावासों व स्कूलों में सुधार के लिए टीम गठित करेंगे.
डीएम ने भेंट किया पुष्पगुच्छ
जिला अतिथि गृह में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया. इस मौके पर सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.सौभाग्य की बात है कि भागलपुर की सेवा दोबारा करने का मिला है अवसर : आयुक्त
प्रभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त श्री सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें भागलपुर की सेवा करने का दोबारा अवसर प्राप्त हुआ है. पूर्व में भी नगर आयुक्त के रूप में भागलपुर की सेवा वे कर चुके हैं और 2017 में उनका भागलपुर से स्थानांतरण हुआ था. अब वे प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में सेवा देंगे. इन सात वर्षों में भागलपुर का उल्लेखनीय विकास हुआ है. ग्रामीण क्षेत्र में भी विकास की अच्छी स्थिति है. प्रगति यात्रा के दौरान जितनी भी घोषणा की गयी है और इसके अलावा भागलपुर और बांका की जितनी भी महत्वपूर्ण संचालित योजनाएं हैं, उनका त्वरित गति से क्रियान्वयन हो. अंतर जिला व अंतर विभाग से समन्वय की बात हो या राज्य स्तर से किसी विभाग का समन्वय हो, उसमें पूरा प्रयास रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों का प्रमंडल से सहयोग मिले, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन और तेजी से हो सके. इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर, अनुमंडल स्तर पर आम जनता को सहज और सुलभ प्रशासन मिले और जितने भी जनोपयोगी योजनाएं हैं, उनका प्रभावी क्रियान्वयन होगा. स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन होगा. इसके लिए जनता का फीडबैक भी लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

