11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बड़ी संख्या में सामने आये दावेदार, कइयों का चयन तय

टीएमबीयू में 17 साल बाद सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल व वित्त समिति का चुनाव हो रहा है

भागलपुर.

टीएमबीयू में 17 साल बाद सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल व वित्त समिति का चुनाव हो रहा है. इसकी प्रक्रिया शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सिनेट हॉल में तीनों चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने सदस्य के पदों पर अपना-अपना पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के साथ ही कई उम्मीदवारों का चयन तय हो गया है, क्योंकि वे अपने पद पर अकेले दावेदार हैं. मुश्फिक आलम का सिंडिकेट के लिए चुना जाना तय हाे गया है. उन्होंने प्रोफेसर व रीडर कैडर से सामान्य श्रेणी की अकेली सीट के लिए निर्विरोध दावेदारी की है. सिंडिकेट के शिक्षकेतर संवर्ग की सामान्य श्रेणी के कुल दो पदाें पर मृत्युंजय सिंह गंगा और शैलेश प्रसाद सिंह दाेवदार हैं. इनका चयन भी तय है. इसी संवर्ग की ओबीसी काेटि की एकमात्र सीट पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शंभु दयाल खेतान अकेले प्रत्याशी हैं. जबकि एससी-एसटी काेटि की एकमात्र सीट के लिए सिर्फ महादेव मंडल प्रत्याशी हैं. विद्वत परिषद के लिए तीन संकायाें से इतने ही प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इनका चयन भी तय है. इसमे मानविकी संकाय से अमिताभ चक्रवर्ती, साइंस से संदीप कुमार और सामाजिक विज्ञान से संताेष कुमार ने पर्चा भरा. इस चुनाव में हर संकाय के लिए 1-1 सीट तय है. शेष तीन संकाय के लिए प्रत्याशी नहीं मिले.

अब कुछ सीटों के लिए ही होगा मतदान

अब चुनावाें में कुछ ही सीटाें के लिए मतदान हाेगा. सिंडिकेट के शिक्षक संवर्ग प्राेफेसर या रीडर कैडर में ओबीसी काेटि की एक सीट के लिए सुधीर कुमार सिंह और केके मंडल ने पर्चा भरा है. जबकि लेक्चरर या असिस्टेंट प्राेफेसर कैडर की सामान्य श्रेणी की 1 सीट के लिए 5 दावेदार आनंद कुमार मिश्रा, निर्लेश कुमार, राजेश तिवारी, विवेक कुमार हिंद व उमेश प्रसाद नीरज प्रत्याशी हैं. एससी-एसटी काेटि की एक सीट के लिए दीपक कुमार दिनकर और मुकेश कुमार ने पर्चा भरा है. वित्त कमेटी की 4 सीट के लिए 5 दावेदार मुजफ्फर अहमद, गाैरीशंकर डाेकानिया, आशीष कुमार सिंह, दिव्य प्रियदर्शी और शैलेश कुमार ने नामांकन का पर्चा भरा है.

आज हाेगी संवीक्षा

प्रत्याशियाें के पर्चाें की संवीक्षा शनिवार काे हाेगी. इसके बाद दावेदाराें के पास नाम वापस लेने का विकल्प हाेगा. अंतिम सूची 10 मार्च काे जारी हाेगी. परचा दाखिल करने को लेकर दिन भर विवि कैंपस में गहमा गहमी की स्थिति बनी रही और लोग राजनीतिक चर्चा करते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel