-शहर के अति व्यस्ततम घंटाघर चौक पर दिन-दहाड़े घटना को दिया अंजाम संवाददाता, भागलपुर जोगसर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक के समीप मंगलवार देर शाम अपराधियों ने कार चालक और सवार बांका निवासी कारोबारी को शिकार बनाया. उन्हें झांसे में लेकर सड़क किनारे कार रुकवाई और चालक व कारोबारी के कार से उतरते ही कार के भीतर बैग में रखे दो लाख रुपये लेकर चंपत हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही जोगसर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जांच शुरू कर दी. घटना संज्ञान में आने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस पीड़ित को लेकर पुलिस केंद्र स्थित आइ ट्रिपल सी लेकर पहुंची. जहां घटना के संबंध में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की. कार पर सवार बांका जिला के शंभुगंज थाना क्षेत्र के कस्बा गांव के रहने वाले अशोक प्रसाद हैं. जोकि सीमेंट कंपनी के ऑफिस में दो लाख रुपये लेकर उसे जमा कराने पहुंचे थे. कार चालक पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग सुबह 10 बजे अपने घर से भागलपुर आने के लिए निकले थे. जहां कार पर उनके मालिक सीमेंट कारोबारी अशोक प्रसाद ओर उनके भतीजे अनीष और आयुष भी सवार थे. बाजार में खरीददारी करने के लिए अनीष और आयुष उल्टा पुल के पास ही कार से उतर गये. जिसके बाद वे लोग तिलकामांझी स्थित सीमेंट कंपनी के ऑफिस की ओर से जाने लगे. इसी दौरान घंटाघर चौक के पास दो लोगों ने कार से मोबिल चूने का इशारा किया. जिस पर वे लोग घबरा गये और कार को साइड कर उसे रोक दी. कार रुकते ही दोनों कार से उतरे और कार का बॉनेट खोल कर देखने लगे. इसी बीच किसी ने उनके कार में रखे दो लाख रुपये से भरे बैग को उड़ा लिया. मामले में पुलिस की ओर से की गयी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच में घटना में तीन लोगों के शामिल होने की बात सामने आयी है. पुलिस उनकी पहचान करने में जुट गयी है. उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व ही रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के चुनिहारी टोला में झपटमार ने एक महिला के गले से सोने की चेन की झपटमारी की थी. उक्त मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

