20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के मैट्रिक व इंटर के परीक्षा केंद्र जारी

भागलपुर : शिक्षा विभाग ने मंगलवार को मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 का परीक्षा केंद्र जारी कर दिया. मैट्रिक परीक्षा में इस बार 33889 छात्र और 32998 छात्राएं भाग लेंगी. इसके लिए 57 केंद्र बनाये गये हैं. वहीं इंटरमीडिएट में 44 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 38066 विद्यार्थी भाग लेंगे. मैट्रिक के परीक्षा केंद्र 1. […]

भागलपुर : शिक्षा विभाग ने मंगलवार को मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 का परीक्षा केंद्र जारी कर दिया. मैट्रिक परीक्षा में इस बार 33889 छात्र और 32998 छात्राएं भाग लेंगी. इसके लिए 57 केंद्र बनाये गये हैं. वहीं इंटरमीडिएट में 44 केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 38066 विद्यार्थी भाग लेंगे.

मैट्रिक के परीक्षा केंद्र
1. इंटर स्तरीय जिला स्कूल : पहली पाली में पीडी मुरारका बालिका उवि सुलतानगंज और दूसरी पाली में पंचानन झा उच्च विद्यालय बैजानी
2. एसएम बालिका उवि मिरजानहाट : पहली पाली में देवी प्रसाद महतो उच्च विद्यालय करहरिया, श्याम सुंदर विद्या निकेतन, आदर्श उवि चांदीपट्टी, उत्क्रमित उच्च मावि विशनपुर, सरदारी चौधरी उवि सुलतानगंज, उवि खानपुर और दूसरी पाली में एसएस बालिका उवि नाथनगर व केएनएसएम उवि सुलतानगंज.
3. राजकीय बालिका उवि भागलपुर : पहली पाली में बालिका उवि सबौर और दूसरी पाली में एसएस बालिका उवि नाथनगर
4. मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल : पहली पाली में मोदनारायण उवि अंबा, केएल उवि नारायणपुर, उवि मिरजानहाट, एसआर उवि नाथनगर, उवि दुधैला बैकुंठपुर और दूसरी पाली में क्राइस्ट चर्च बालिका उवि भागलपुर और राय एचएमटी उवि बरारी.
5. झुनझुनवाला बालिका उवि भागलपुर : पहली पाली में प्रोजेक्ट कन्या उवि जगदीशपुर और दूसरी पाली में उवि तिलकपुर, उवि प्रशस्तडीह सिमरो और गांधी उवि जमीन मुरहनहाट.
6. सीसी बालिका उवि भागलपुर : पहली पाली में प्रोजेक्ट कन्या उवि जगदीशपुर, उवि माणिकपुर और दूसरी पाली में उवि रामपुरडीह, उवि कुमैठा.
7. एसएस बालिका उवि नाथनगर : पहली पाली में बालिका उवि सबौर, उवि बहादुरपुर, श्री भगवत सिंह उवि पंचरूखी बाजार और दूसरी पाली में मोक्षदा बालिका उवि भागलपुर, उवि सजौर फतेहपुर.
8. श्री रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर परबत्ती : पहली पाली में जगलाल उवि भागलपुर, उवि कजरैली, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर और दूसरी पाली में झुनझुनवाला बालिका उवि भागलपुर, विश्वविद्यालय बाल निकेतन, बालिका उवि रन्नूचक मकंदपुर.
9. इंटर महिला कॉलेज भागलपुर : पहली पाली में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दयालपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अगरपुर और दूसरी पाली में मदन लाल बालिका उवि भागलपुर, उत्क्रमित उच्च मा विद्यालय गंगा करहरिया, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय वासुदेवपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अजमेरीपुर बैरिया.
10. आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर : पहली पाली में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महम्मदपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शिवायडीह, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शिवायडीह, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दीनदयालपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय उधाडीह, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डंडाबाजार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर, उत्क्रमित उवि विशनपुर जिच्छो और दूसरी पाली में एसएस बालिका उवि नाथनगर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तरछा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय असियाचक.
11. मारवाड़ी कन्या पाठशाला : पहली पाली में उवि हाजीपुर, उवि बहादुरपुर और दूसरी पाली में उवि शाहपुर, उवि नूरपुर.
12. नवयुग विद्यालय : पहली पाली में उर्दू बालिका उवि अशानंदपुर और दूसरी पाली में राजकीय आवासीय बालिका उवि भागलपुर, उमावि कुरपट, उत्क्रमित मावि बकच्चपर, उमावि खैरा, मावि आभा रतनपुर, उमावि किरणपुर, उमावि किशनपुर, उमावि रन्नूचक मकंदपुर, उ मावि गढ़तिया, उमावि वीरनौध.
13. डीएवी पब्लिक स्कूल भागलपुर : पहली पाली में उवि ममलखा, उत्क्रमित उवि काशील, तिलकामांझी बालिका उवि, पीएनआर उवि आवा रसीदपुर और दूसरी पाली में उउवि सोनूडीह, उउवि गंगा करहरिया, उत्क्रमित उवि वासुदेवपुर, उत्क्रमित उवि बैजनाथपुर, उउवि भंडारवन, उउवि मुक्तापुर, प्रोजेक्ट कन्या उवि शाहकुंड, कन्या उवि मनोहरपुर.
14. गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर चम्पानगर : पहली पाली में एसएस बालिका उवि मिरजानहाट और दूसरी पाली में असरगंज सरस्वती उवि बेलारी, आदर्श उवि नयागांव, उवि कटहरा कुमारपुर, नत्थन महतो उवि पैन, राजकीय बालिका उवि.
15. शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज भागलपुर : पहली पाली में उवि नगरह, उवि रंगरा, श्री भगवत सिंह उवि पंचरूखी बाजार, पीएनआर एवि आवा रसीदपुर, उमावि एकडारा और दूसरी पाली में उवि जयरामपुर, केएनएसएम उवि सुलतानगंज.
16. महादेव सिंह कॉलेज भागलपुर : पहली पाली में एसआर उवि नाथनगर, सीएमएस उवि भागलपुर, उमावि शिवायडीह, उमावि दीनदयालपुर और दूसरी पाली में विवि बाल निकेतन, उमावि मौलटोला, उमावि महादेव टीकर, उमावि एकचारी दियारा, उमावि लक्ष्मीपुर, उमावि किशनपुर, उमावि पोठिया, उमावि घनश्यामचक, उमावि कलगीगंज, उमावि दिलौरी.
17. द रेनबो इंटरनेश्नल स्कूल दाउटवाट भागलपुर : पहली पाली में उमावि जगतपुर, उमावि उधाडीह, महर्षि मेंहीं उवि अठगामा राघोपुर और दूसरी पाली में महावीर सिंह उवि चापरहाट, असरगंज सरस्वती उवि बेलारी.
18. उर्दू बालिका उवि अशानंदपुर : पहली पाली में गुरुकुल उच्च विद्यालय नाथनगर, टीएनबी कॉलेजिएट इंटर स्कूल और दूसरी पाली में नवस्थापित जिला स्कूल, राजकीय आवासीय अनु जाति उवि कंपनीबाग, राय एचएमटी बरारी, उमावि वीरनौध, उवि कटहरा कुमारपुर.
19. सीएमएस उवि भागलपुर : पहली पाली में उवि शाहकुंड, मोदनारायण उवि अंबा, उवि माणिकपुर और दूसरी पाली में लोकनाथ उवि जगदीशपुर.
20. टीएनबी कॉलेजिएट इंटर स्कूल : पहली पाली में देवी प्रसाद महतो उवि करहरिया, उवि दुधैला बैकुंठपुर, दूसरी पाली में संत विनोबा उवि तिनटंगा दियारा.
21. मारवाड़ी पाठशाला : पहली पाली में उवि सबौर और दूसरी पाली में उवि प्रशस्तडीह सिमरो, गांधी उवि जमीन मुरहनहाट, उमावि कालंदीनगर
22. नवस्थापित जिला स्कूल : पहली पाली में केएल उवि नारायणपुर, उवि अकबरपुर और दूसरी पाली में पंचानन झा उवि बैजानी, जवाहरलाल उवि धनौरा.
23. एसएस विद्या निकेतन भागलपुर : पहली पाली में उवि कजरैली, उमावि फतेहपुर और दूसरी पाली में बारी आदर्श उवि सन्हौला.
24. दुर्गाचरण उवि भागलपुर : पहली पाली में उमावि दयालपुर, उमावि डंडाबाजार, उमावि अगरपुर और दूसरी पाली में उमावि कुरपट, उमावि महुआडीह, उमावि बकच्चपर, उमावि सौर.
25. मुसलिम उवि भागलपुर : पहली पाली में उवि ममलखा, आदर्श उवि चांदीपट्टी और दूसरी पाली में उवि एकचारी, उत्क्रमित उमावि तरछा, उत्क्रमित उमावि किसनीचक, उत्क्रमित उमावि असियाचक, उत्क्रमित उमावि बाबूपुर, उत्क्रमित उमावि सोनूडीह, उत्क्रमित उमावि बैजनाथपुर, उत्क्रमित उमावि भंडारवन, उत्क्रमित उमावि मुक्तापुर.
26. एसआर उवि नाथनगर : पहली पाली में उवि सनोखरहाट, उवि लत्तीपाकर धरहरा, उवि बहादुरपुर, उत्क्रमित मावि सियां, उत्क्रमित उमावि मुकुंदपुर और दूसरी पाली में उत्क्रमित मावि खैरा, उमावि आभारतनपुर, उमावि किरणपुर, उमावि रायपुर, श्री सीपीएमएल उवि अरार धुआवै.
27. गुरुकुल उवि नाथनगर : पहली पाली में शारदा पाठशाला और दूसरी पाली में गणपत सिंह उच्च विद्यालय कहलगांव.
28. मिरजानहाट उवि भागलपुर : पहली पाली में श्री एलएन उवि मल्लिकपुर पीरपैंती, उमावि बनिया, उमावि अलालपुर और दूसरी पाली में संत उवि घोघा.
29. आरएचएमटीबी उवि बरारी : पहली पाली में उवि बुद्धुचक, उमावि भवानीपुर टोला और दूसरी पाली में सर्वोदय उवि शोभनाथपुर, उवि लतरा नवटोलिया, उमावि कहरपुर, उमावि लक्ष्मीपुर, उमावि मुरली, चंपादेवी बालिका उवि शेरमारी.
30. उवि सबौर : पहली पाली में घोलटन मंडल उवि अंतिचक, उवि मथुरापुर, उउमावि रामनगर, उमावि मोतीटोला और दूसरी पाली में रामसुंदर उवि रामपुर, सीके उवि कैरिया, सुकदेव राम कुमर उवि खवासपुर, उवि रन्नूचक मकंदपुर.
31. बालिका उच्च विद्यालय सबौर : पहली पाली में उवि इशीपुर, आरडीपी उवि दुबौली, उमावि परशुरामपुर और शेरमारी उवि पीरपैंती, दुर्गा उवि रामनगर गोविंदपुर, नत्थन महतो उवि पैन.
32. बालसुबोधनी पाठशला भागलपुर : पहली पाली में महाराजा उवि सादीपुर, एसएन उवि पोठिया, उवि तेलघी, उमावि डिमहा, उमावि काशील, उमावि बगड़ी, उमावि मथुरापुर, उमावि बसंतपुर, उमावि कटोरिया और दूसरी पाली में उवि खेरेहिया, उमावि औलियावाद
33. राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय भागलपुर : पहली पाली सरदारी चौधरी उवि सुलतानगंज, उवि खानपुर और दूसरी पाली में उवि कुमैठा, उवि तिलकपुर.
34. मध्य विद्यालय महेशपुर : पहली पाली में उवि ताड़र, उमावि विशनपुर जिच्छो और दूसरी पाली में उमावि गढ़तिया, उमावि अजमेरीपुर बैरिया, नागर उवि पहाड़पुर.
35. मुसलिम माइनॉरिटी डिग्री कॉलेज, भागलपुर : पहली पाली में उवि नारायणपुर और दूसरी पाली में उवि लत्तीपुर, आदर्श उवि नयागांव, उवि कमलाकुंड.
36. मध्य विद्यालय रानी तालाब भागलपुर : पहली पाली में बालिका उवि सबौर, रामरेखा तिवारी उवि बाखरपुर, उमावि वासुदेवपुर, उमावि महेशामुंडा और दूसरी पाली में उवि शाहपुर, उवि नूरपुर.
37. मुसलिम इंटर कॉलेज भागलपुर : पहली पाली में उवि बहादुरपुर, उवि सजौर, उवि रंगरा और दूसरी पाली में उवि रामपुरडीह.
38. आदर्श मध्य विद्यालय केंद्रीय कारा भागलपुर : पहली पाली में उमावि मदारगंज, उवि हाजीपुर और दूसरी पाली में उवि सैदपुर.
39. मध्य विद्यालय गंगटी दाउटवाट भागलपुर : पहली पाली में उवि ढोलबज्जा, उवि पुनामा प्रतापनगर, कन्या उवि सोनवर्षा और दूसरी पाली में उवि कदवा, उवि बभनगामा, उवि मौजमा गनौल.
40. मुक्ति मध्य विद्यालय तिलकामांझी भागलपुर : पहली पाली में उवि खरीक, प्रोजेक्ट उवि सैदपुर, उर्दू बालिका उवि अशानंदपुर और दूसरी पाली में साहू उवि साहू परबत्ता, उवि राघोपुर बहत्तरा.
41. सबौर कालेज : पहली पाली में आदर्श उवि तुलसीपुर जमुनियां, उवि तेतरी पकरा, बापू उवि दयालपुर और दूसरी पाली में उवि नवगछिया, रूंगटा बालिका उवि नवगछिया, उवि भवनपुरा.
42. डिवाइन हैप्पी स्कूल भागलपुर : पहली पाली में सर्वोदय उवि बिहपुर, उमावि दादपुर और दूसरी पाली में उवि झंडापुर, उमावि पन्नूचक.
43. शारदा पाठशाला कहलगांव : पहली पाली में श्री एलएन उवि मल्लिकपुर पीरपैंती, उमावि एकडारा और दूसरी पाली में सर्वोदय उवि शोभनाथपुर, रामसुंदर उवि रामपुर, सीकेके उवि कैरिया, उमावि पन्नूचक, उमावि महुआडीह, उमावि किसनीचक, उमावि बाबूपुर, उमावि तेलौंधा, उमावि टड़वा.
44. गणपत सिंह उच्च विद्यालय कहलगांव : पहली पाली में उवि सनोखरहाट, उवि बुद्धुचक, सिंधु मंडल बाउवि घोघा और दूसरी पाली में बारी आदर्श उवि सन्हौला, श्री सीपीएमएल उवि अरार धुआवै, एसएमबी उवि गोखला, उमावि एकचारी दियारा.
45. सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय कहलगांव : पहली पाली में उवि मथुरापुर और दूसरी पाली में संत उवि घोघा, उमावि तेलौंधा, उमावि टड़वा.
46. गांगुली मध्य विद्यालय कहलगांव : पहली पाली में घोलटन मंडल उवि अंतिचक, उवि इशीपुर और दूसरी पाली में गणपत सिंह उवि कहलगांव, उवि एकचारी.
47. एसएसवी कॉलेज कहलगांव : पहली पाली में शारदा पाठशाला, बालिका उवि ताड़र, आरडीपी उवि दुबौली, उमावि वासुदेवपुर, उमावि महेशामुंडा, कामाख्या बाउवि पोठिया, उमावि सियां, उमावि बसंतपुर और दूसरी पाली में जवाहर उवि धनौरा, सुकदेव राम कुमर उवि खवासपुर, उमावि मौलटोला, उमावि महादेव, उमावि लक्ष्मीपुर, दुर्गा उवि रामनगर गोविंदपुर, उमावि सौर, उमावि दिलौरी, उमावि पोठिया, उमावि घनश्यामचक, उमावि कलगीगंज.
48. बीपी वर्मा काॅलेज कहलगांव : आरआरटी उवि बाखरपुर, एनकेएसबीडी बा उवि भोलसर, महाराजा उवि सादीपुर, श्री सीडीटी बाउवि सन्हौला, एसएन उवि पोठिया, उमावि कटोरिया, उमावि परशुरामपुर, उमावि मदारगंज और दूसरी पाली में सीडी बाउवि शेरमारी, एसएस बा उवि कहलगांव.
49. बाल भारती विद्यालय नवगछिया : पहली पाली में आदर्श उवि तुलसीपुर जमुनियां, उवि ढोलबज्जा और दूसरी पाली में उवि भवनपुरा, उमावि लक्ष्मीपुर, उवि कदवा.
50. बीएल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज नवगछिया : पहली पाली में उवि लत्तीपाकर धरहरा, प्रोजेक्ट कन्या उवि सैदपुर और दूसरी पाली में उवि जयरामपुर, कन्या उवि भ्रमरपुर, उवि कमलाकुंड, उवि लतरा नवटोलिया, संत विनोबा उवि तिनटंगा दियारा.
51. इन्टर स्तरीय विद्यालय नवगछिया : पहली पाली में उवि तेतरी पकरा, एमएम उवि अठगामा राघोपुर, उवि पुनामा प्रतापनगर, बापू उवि दयालपुर और दूसरी पाली में रूंगटा बालिका उवि नवगछिया.
52. रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय नवगछिया : पहली पाली में उवि खरीक, उवि नगरह, दूसरी पाली में साहू उवि साहू परबत्ता, उवि गौरीपुर लत्तीपुर, उमावि कहरपुर.
53. गजाधर भगत महाविद्यालय नवगछिया : पहली पाली में श्याम सुंदर विद्या निकेतन, उवि मिरजानहाट और दूसरी पाली में दुर्गाचरण उवि भागलपुर, मुसलिम उवि भागलपुर.
54. मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया : पहली पाली में एसआर उवि नाथनगर, जगलाल उवि भागलपुर और दूसरी पाली में मारवाड़ी पाठशाला भागलपुर.
55. मध्य विद्यालय नवादा : पहली पाली में कन्या उवि सोनवर्षा, उवि रंगरा और दूसरी पाली में महावीर सिंह उवि चापरहाट.
56. श्री लाल मध्य विद्यालय मकन्दपुर नवगछिया : पहली पाली में उवि नारायणपुर, सर्वोदय उवि बिहपुर और दूसरी पाली में उवि राघोपुर बहत्तरा, उवि झंडापुर, उवि बभनगामा, उवि मौजमा गनौल
57. सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया : पहली पाली में उमावि दादपुर, उमावि मुकुंदपुर, उमावि जगतपुर, उमावि भवानीपुर, उमावि बनिया, उमावि अलालपुर, उमावि बगड़ी, उमावि मथुरापुर, उमावि रामनगर, उमावि मोतीटोला, उवि तेलघी, उमावि डिमहा और दूसरी पाली में नागर उवि पहाड़पुर, उमावि मुरली, उमावि कालंदीनगर, उमावि रायपुर, उमावि पचगछिया, उमावि खैरपुर, उमावि भवानीपुर, उमावि औलियाबाद.
इंटर के परीक्षा केंद्र जिन कॉलेजों की परीक्षा होगी
1. टीएनबी कॉलेज – एसएम कॉलेज, बीपी वर्मा कॉलेज, सिटी कॉलेज
2. मारवाड़ी कॉलेज- ताड़र कॉलेज
3.बीएन कॉलेज- ताड़र कॉलेज, एसकेआर कॉलेज धुआवे
4.महादेव सिंह कॉलेज-ताड़र कॉलेज
5.टीएनबी कॉलेजिएट- केएम कॉलेज बेलारी
6.उच्च विद्यालय सबौर-एसएसवी कॉलेज कहलगांव
7. इंटर स्तरीय मुसलिम स्कूल-टीएनबी कॉलेज, मुरारका कॉलेज
8.सबौर कॉलेज-एमएलजे कॉलेज, जीबी कॉलेज
9.आरएचएमटीबी उवि बरारी-बीएस कॉलेज शाहकुंड, बीएसडीबीएएससी आवासीय विद्यालय कंपनीबाग
10.बालिका उवि सबौर- मारवाड़ी कॉलेज, एसएन कॉलेज अंबा
11.एमएम डिग्री कॉलेज-मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, सबौर कॉलेज
12. डिवाइन हैपपी स्कूल- बीएन कॉलेज, मधुसूदन सर्वोदय उवि बिहपुर
13.एसएम बाउवि मिरजानहाट-बीएलएस कॉमर्स कॉलेज, टीएनबी कॉलेजिएट
14. उवि मिरजानहाट-एसडी कॉलेज गौरीपुर, महिला कॉलेज भागलपुर, मोक्षदा स्कूल
15.दुर्गाचरण उवि-इंटर स्कूल नवगछिया, एलएन इंटर स्कूल जगदीशपुर, कृसु इंटर स्कूल सुलतानगंज, शारदा पाठशाला
16.झुनझुनवाला बाउवि-जेपी कॉलेज, मारवाड़ी पाठशाला
17.श्याम सुंदर विद्या निकेतन-मुसलिम उच्च विद्यालय
18.गुरुकुल उवि नाथनगर-सबौर कॉलेज
19. एसआर उवि नाथनगर-डीपीएम इंटर स्कूल करहरिया, इंटर स्कूल रामपुरडीह, उवि ममलखा, उमावि ताड़र, इंटर स्कूल खेरैहिया, इंटर स्कूल सजौर फतेहपुर
20.इंटर उर्दू बालिका विद्यालय अशानंदपुर-एके गोपालन कॉलेज सुलतानगंज
21.नवस्थापित जिला स्कूल-एलएन इंटर स्कूल मलिकपुर, गुरुकुल उवि नाथनगर, उवि नूरपुर, मिरजानहाट उवि, टीएन प्लस टू स्कूल रंगरा
22. इंटर महिला कॉलेज भागलपुर-प्लस टू स्कूल खरीक, इंटर स्कूल शेरमारी, आरडीपी स्कूल दुबौली, नवस्थापित जिला स्कूल, जिला स्कूल, बिहार रेशम व वस्त्र संस्थान, मारवाड़ी पाठशाला, इंटर स्कूल नवगछिया
23. आदर्श मवि केंद्रीय कारा -बापू उवि दयालपुर, इंटर स्कूल तुलसीपुर, इंटर स्कूल पुनामा प्रतापनगर, इंटर स्कूल कदवा, उमावि बहत्तरा राघोपुर, उवि कटहरा कुमारपुर, श्री सीएमएलकेपी उवि अरार धुआवे, नेहरू उमावि ढोलबज्जा, एमएस मदरौनी उमावि चापरहाट, अरारगंज सरस्वती उमावि बेलारी, एसडीएस स्कूल मौजमा गनौल, राजकीयकृत एसबीसी उवि लत्तीपाकर धरहरा, इंटर स्कूल नारायणपुर, केएम कॉलेज बेलारी.
24. जिला स्कूल-एसएम कॉलेज, असरगंज सरस्वती उमावि बेलारी
25. राजकीय बालिका इंटर स्कूल भागलपुर-टीएनबी कॉलेज, बीएन कॉलेज, गुरुकुल उवि नाथनगर, मिरजानहाट उवि, ओबीसी स्कूल, जिला स्कूल, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, बिहार रेशम व वस्त्र संस्थान, मारवाड़ी पाठशाला
26. मुसलिम माइनॉरिटी इंटर कॉलेज-मुरारका कॉलेज, एमएस कॉलेज, महिला कॉलेज, केएम कॉलेज, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर स्कूल
27. शारदा झुनझुनवाला इंटर कॉलेज-डीपीएम इंटर स्कूल करहरिया, इंटर स्कूल रामपुरडीह, उवि ममलखा, उमावि ताड़र, इंटर स्कूल खेरैहिया, इंटर स्कूल सजौर
28. एसएम कॉलेज-मारवाड़ी कॉलेज, एके गोपालन कॉलेज, एसजे महिला कॉलेज, उर्दू बालिका उवि अशानंदपुर
29.मारवाड़ी पाठशाला-एमएलजे कॉलेज, एमएन कॉलेज अंबा, सबौर कॉलेज, सबौर कॉलेज
30.सीसी बाउवि भागलपुर-सिटी कॉलेज, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल
31.मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल-बीएस कॉलेज शाहकुंड, मुसलिम उवि भागलपुर, प्रो बालिका उवि जगदीशपुर
32. सीएमएस उवि-उवि नूरपुर नाथनगर, एसएम एसएस स्कूल मिरजानहाट, एसएस बालिका उवि नाथनगर, एसआर इंटर स्कूल नाथनगर, इंटर स्कूल रन्नूचक मकंदपुर, एसएम कॉलेज
33. एसएस बालिका इंटर स्कूल नाथनगर-प्रो बालिका उवि शाहकुंड, कृसु इंटर स्कूल सुलतानगंज, टीएनबी कॉलेजिएट, बालिका इंटर स्कूल सबौर, गांधी इंटर स्कूल जमीन मुरहनहाट, मोद नारायण इंटर स्कूल अंबा, झुनझुनवाला उवि, उवि कटहरा कुमारपुर, एसएम बालिका उवि मिरजानहाट, प्लस टू उवि सबौर, असरगंज सरस्वती उमावि बेलारी, जिला स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला
34. जीबी कॉलेज नवगछिया- इंटर स्कूल नवगछिया, एसडी कॉलेज गौरीपुर, इंटर स्कूल तुलसीपुर, इंटर स्कूल पुनामा प्रतापनगर, इंटर आदर्श स्कूल कदवा, उवि बहत्तरा राघोपुर
35.बीएलएस कॉमर्स कॉलेज नवगछिया-इंटर स्तरीय स्कूल इशीपुर, एसएम बालिका उवि नाथनगर, इंटर स्कूल रन्नूचक मकंदपुर, राम सुंदर इंटर स्कूल रामपुर, गांधी इंटर स्कूल जमीन मुरहनहाट, मोदनारायण इंटर स्कूल अंबा, शुकदेव रामसुंदर इंटर स्कूल खवासपुर, जेएल स्कूल धनौरा, उमावि एकचारी, उमावि बुद्धुचक, गणपत सिंह उवि कहलगांव, प्लस टू स्कूल सबौर
36. एमएएम कॉलेज नवगछिया-एमएएम कॉलेज, नेहरू उमावि ढोलबज्जा, महावीर सिंह मदरौनी उमावि चापरहाट, बापू उवि दयालपुर, एलएनएम बा इंटर स्कूल भ्रमरपुर, शिवधारी शुकदेव स्कूल मौजमा गनौल, एसबीसी उवि लत्तीपाकर धरहरा
37. इंटर स्कूल नवगछिया-जेपी कॉलेज, बीएलएस कॉमर्स कॉलेज, एलएनबीजे महिला कॉलेज, जीबी कॉलेज, टीएन प्लस टू स्कूल रंगरा, इंटर स्कूल नारायणपुर, रुंगटा बालिका उवि नवगछिया
38. रुंगटा बालिका उवि नवगछिया-मधुसूदन सर्वोदय उवि बिहपुर, प्रो बालिका उवि सैदपुर, प्लस टू स्कूल खरीक, एसबीसी उवि लत्तीपाकर धरहरा, शिवधारी शुकदेव विद्यालय मौजमा गनौल, इंटर स्कूल नवगछिया
39. श्री लाल मध्य विद्यालय मकंदपुर नवगछिया-ताड़र कॉलेज
40. बीपी वर्मा कॉलेज कहलगांव-ताड़र कॉलेज, शारदा पाठशाला, रामसुंदर इंटर स्कूल रामपुर
41. शारदा पाठशाला कहलगांव-ताड़र कॉलेज, शेरमारी विद्यालय पीरपैंती, आरडीपी विद्यालय दुबौली, संत माइकल बालिका इंटर स्कूल गोखला मिशन पीरपैंती
42. एसएसवी कॉलेज-बीपी वर्मा कॉलेज, सरसहाय विद्यालय कहलगांव, श्री सीएमएलकेपी उवि अरार धुआवे, उवि बुद्धुचक, गणपत सिंह उवि कहलगांव, एसकेआर कॉलेज धुआवे
43. गणपत सिंह उवि कहलगांव-एसएसवी कॉलेज कहलगांव, शुकदेव रामसुंदर इंटर स्कूल खवासपुर, इंटर जवाहरलाल स्कूल धनौरा, उमावि एकचारी, एलएन इंटर स्कूल मलिकपुर, इंटर स्कूल इशीपुर
44. इंटर स्तरीय सरसहाय स्कूल कहलगांव-ताड़र कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें