भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने पांच फरवरी से विक्रमशिला सेतु की मरम्मत का काम शुरू करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश सेतु मरम्मत का काम करनेवाली निजी एजेंसी, संबंधित विभागीय अभियंता के साथ बैठक में लिया. डीएम ने सेतु मरम्मत के दौरान ट्रैफिक प्लान भी बदले जाने की बात कही. इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों से विमर्श होगा. सेतु की जर्जर हालत को
पांच फरवरी से…
दुरुस्त करने के लिए मरम्मत जरूरी हो गया है. प्रशासन ने काम के दौरान ट्रैफिक की परेशानी होने के बावजूद मरम्मत कराने का फैसला लिया है. 14 करोड़ 35 लाख रुपये से सेतु की मरम्मत होनी है. मुंबई की रोहरा रीबिल्ड एसोसिएट एजेंसी और पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल खगड़िया को संयुक्त रूप से काम करना है. यह टेंडर पांचवीं बार में विभाग ने फाइनल किया है. मरम्मत के दौरान अलग-अलग दिन में चार से पांच घंटे सेतु बंद करने की स्थिति बन सकती है.
सर्वे हुआ पूरा : विक्रमशिला सेतु की मरम्मत को लेकर सर्वे का काम पूरा हो गया है. मुंबई की रोहरा रीबल्डि एसोसिएट एजेंसी और पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, खगड़िया ने संयुक्त रुपये से सर्वे किया. सर्वे में सेतु के निचले हिस्से से पूरे स्ट्रक्चर का स्टडी किया.
