14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में भड़के कार्यकर्ता, तीखी नोकझोंक

भागलपुर : अपने दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में आज अचानक कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया. स्थिति यह बनी की कार्यकर्ता पुलिस वालों से ही उलझ गये. जानकारी के मुताबिक स्मार्ट सिटी कैंपस में तेजस्वी यादव का कार्यक्रम दोपहर एक बजे था लेकिन […]

भागलपुर : अपने दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में आज अचानक कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया. स्थिति यह बनी की कार्यकर्ता पुलिस वालों से ही उलझ गये. जानकारी के मुताबिक स्मार्ट सिटी कैंपस में तेजस्वी यादव का कार्यक्रम दोपहर एक बजे था लेकिन वह तय समय पर नहीं आये. इतने में काफी देर से बाहर धूप में बैठे कार्यकर्ता उखड़ गये और हो हल्ला करने लगे. एक कार्यकर्ता पुलिस से उलझ पड़ा. बताया जा रहा है कि किसी तरह बाद में मामला सलटाया गया.

जानकारी के मुताबिक उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में देर से पहुंचने पर कार्यकर्ता भड़क गये थे और कड़ी धूप में बैठकर इंतजार कर रहे थे. राजद के स्थानीय नेताओं के समझाने पर भी कार्यकर्ता नहीं माने और हंगामा करने लगे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमलोग धूप में खड़े हैं और सबलोग एसी में बैठे हुए हैं. बाद में तेजस्वी यादव के जल्द कार्यक्रम में आने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें