नारायणपुर : नगरपाड़ा पूरब पंचायत के सतियारा गांव में गुरुवार को बिहपुर व भवानीपुर पुलिस ने हत्याकांड के चार आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की. बिहपुर के थानाधयक्ष राजेश शरण ने बताया कि नन्हकार के नीतीश राज की गला दबा कर हत्या करने के मामले में सतियारा के मुन्ना मंडल, धरवा मंडल, मनोज मंडल व खुशबू कुमारी आरोपित हैं. घटना 18 मई 2015 की है.
नीतीश व खूशबू में प्रेम प्रसंग में विवाद हुआ था. मृतक के पिता अनिल चौधरी ने बिहपुर थाना में नन्हकार गंगा घाट में डूबने से मौत होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन, तीन माह पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत होने की बात सामने आयी. कुर्की जब्ती में भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम, अनि दयाशंकर राय, सअनि विनोद पाठक, एएसआइ कामेश्वर सिंह, नंदकिशोर सिंह, रामसागर पासवान और डीएपी व पुलिस जवान शामिल थे.
