14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: पीरपैंती में अलग-अलग मामले में पांच को भेजा जेल

थाना क्षेत्र से अलग-अलग मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पांच अभियुक्तों को जेल भेजा गया है

पीरपैंती.

थाना क्षेत्र से अलग-अलग मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पांच अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. जिसमें लकड़कोल रामनिवास यादव, मधुवन टोला निवासी सुमित यादव, मलिकपुर निवासी सुभाष राम, सकरघाट निवासी मंजू मुर्मू एवं हरिणकोल की बेबी देवी शामिल है.

अलग-अलग जगह से अपहृत दो लड़की मिली, आरोपी गिरफ्तार

एकचारी थानाक्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को सबौर निवासी विभीषण यादव लेकर फरार हो गया था. वहीं एकचारी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने छापेमारी कर लड़का-लड़की दोनों को भागलपुर से बरामद कर लिया गया है. दूसरी तरफ सलेमपुर गांव से अपहृत लड़की को पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि लड़की के फरार होने की शिकायत उनके परिजन ने की थी. लगातार छापेमारी कर लड़की को बरामद किया गया है.

पीरपैंती में अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

इशिपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के झरना टोला कुशालपुर में अवैध शराब के विरुद्ध थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर राजेंद्र ठाकुर और गुरुदेव ठाकुर के घर छापेमारी की. थानाध्यक्ष ने बताया कि राजेंद्र ठाकुर और गुरुदेव ठाकुर के घर अंग्रेजी शराब 3.475 एमएल और साढ़े आठ लीटर बियर बरामद किया गया है. इस दौरान राजेंद्र ठाकुर को मौके पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं सगा भाई गुरुदेव ठाकुर भाग निकला. दूसरे तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel