नारायणपुर: प्रखंड के भ्रमरपुर चल रहे महारूद्र सह शतचंडी महायज्ञ में सोमवार को बारिश ने आंशिक खलल डाला. यज्ञ परिसर में सोमवार को सामूहिक उपनयन संस्कार हुआ. क्षेत्रीय विधायक इ शैलेंद्र भी इस महायज्ञ में देश के कोने-कोने से पधारे संतो व कथावाचक विद्वानों का आशीष लेने व उनका सम्मान करने पहुंचे.
मौके पर विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि ईश्वर की भक्ति ही सच्ची शांति प्राप्त करने का उत्तम साधन है. महायज्ञ मंडप की प्रक्रिमा व प्रवचन में संतों की अमृतवाणी ने सिर्फ हमें बल्कि वातावरण को भी पवित्र करती है. मौके पर भजन सम्राट दीपक हिमांशु व लोक गायक चेतन परदेशी समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.