भागलपुर: भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ( पूर्व मध्य क्षेत्र) व कार्यकारी निदेशक एनपी चावला ने कहा है कि बेहतर ग्राहक सेवा और अपने बीमा धारकों को आर्थिक सुरक्षा पहुंचना हमारी पहली प्राथमिकता है. बीमा क्षेत्र पर हमारा 80 फीसदी कब्जा है. लोगों के भरोसे और अपने अभिकर्ताओं की कड़ी मेहनत के बदौलत हम बीमा क्षेत्र में शिखर पर है. हम मार्केट लीडर ही नहीं है बल्कि बीमा क्षेत्र के लिए योजनाएं भी बनाते हैं. श्री चावला शुक्रवार को यहां एक होटल में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. वे दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर आये हैं.
श्री चावला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र पर हमारी विशेष नजर है, इसलिए मिनी ऑफिस खोला गया है. पूर्व मध्य क्षेत्र (पटना जोन) में तीन राज्य बिहार– झारखंड व उड़ीसा आता है. 157 शाखा और 43 मिनी शाखा तथा 1.10 लाख अभिकर्ता के जरिए हम लोगों की सेवा कर रहे हैं. पिछले साल 44 लाख नये लोगों ने बीमा कराया था. चालू वित्तीय वर्ष में 49 लाख नयी पॉलिसी करने का लक्ष्य रखा गया है. 15 जुलाई तक करीब आठ लाख पॉलिसी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अक्तूबर से आइआरएस बीमा नीति में बदलाव ला रहा है. वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में बीमा योजनाओं में संशोधन हो सकता है इसलिए इसलिए जो लोग बीमा कराने के इच्छुक हैं, उनको पहली छमाही में लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ व्यवसाय नहीं करते बल्कि बीमा धारकों को आर्थिक सुरक्षा भी देते हैं.
श्री चावला ने बताया कि हमलोग बीमा राशि का भुगतान चेक की जगह आरटीजीएस व एनएफटीको प्रश्रय दे रहे हैं. बीमा धारकों को इसका लाभ उठाना चाहिए ताकि जिस दिन उनके बीमा की अवधि पूरी होती है उसी दिन उनके खाते में भुगतान कर दिया जाये. मौके पर भागलपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एके झा ने बताया कि भागलपुर मंडल के मनिहारी, वासुकिनाथ व ठाकुरगंज में मिनी ऑफिस है.भागलपुर मंडल में 4.21 लाख बीमा करने का लक्ष्य रखा गया है. 15 जुलाई तक 65644 बीमा हो चुका है. संवाददाता सम्मेलन में विपणन प्रबंधक बीके सिंह तथा प्रबंधक विक्रय संजीव कुमार उपस्थित थे.
कार्यकारी निदेशक ने की समीक्षा
एलआइसी के कार्यकारी निदेशक पीएन चावला ने शुक्रवार को भागलपुर मंडल के अधिकारियों व शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक कर कामकाज व व्यवसाय की समीक्षा . उन्होंने मंडल के कामकाज, ग्राहक सेवा की तारीफ की. श्री चावला ने अधिकारियों से कहा कि लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करना है.

