बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर के गौतम कुमार की पुत्री पल्लवी राज(15) के अपहरण के 21 दिन बीतने के बावजूद झंडापुर पुलिस अब तक किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है. युवती के पिता गौतम कुमार ने झंडापुर थाने आवेदन देकर चार मार्च को प्राथमिकी दर्ज करायी था. प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद 25 दिन बीतने पर झंडापुर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई छापेमारी नहीं की जा रही है. पुलिस प्रशासन की सुस्त रवैये व अपहरण के आरोपितों के परिजनों के दबाव के बाद गौतम कुमार ने पुलिस कप्तान नवगछिया से न्याय की गुहार लगायी है. नवगछिया एसपी को दिये आवेदन में गौतम ने लिखा है कि नगरपाड़ा पूर्व पंचायत के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर वार्ड 11 के छोटू कुमार माता-पिता व दो साथी के सहयोग से चार मार्च की देर रात अगवा किया. आरोपित के गांव भ्रमरपुर के मुख्य के दरवाजे पर 18 मार्च को सुबह नौ बजे बुला कर कहा कि तुम्हारी पुत्री तभी वापस होगी जब तुम झंडापुर थाने में जो प्राथमिकी दर्ज कराये हो उसे वापस लोगे. नाबालिग अपहृत युवती की शादी आरोपित छोटू से कराओगे. आवेदन में बताया कि झंडापुर थाने की ओर से आरोपित के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया, जिसमें आरोपित के सहयोगी का विवरण दिया गया है. 18 तारीख को घटना के अनुसंधानकर्ता एसआई पन्ना लाल को सूचना दी गयी, लेकिन अनुसंधानकर्ता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. झंडापुर थाने में आरोपित के प्रतिनिधि का आना-जाना लगा रहता है. उसके दबाव में आकर झंडापुर थाना की पुलिस सख्त रवैया नहीं अपना रही है. आरोपित झंडापुर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. झंडापुर थानाध्यक्ष पर सही अनुसंधान नहीं करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया कि अभी तक आरोपित गिरफ्तार नहीं हुआ है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपित पुलिस हिरासत में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

