ब्रजेश, भागलपुर
शहर समेत जिले की लगभग 20 सड़कों के निर्माण व मेंटेनेंस के काम 300 करोड़ रुपये से कराये जायेंगे. इनमें दर्जन भर से अधिक वैसी सड़कें हैं, जो जिले के दो प्रमुख इलाकों को जोड़ती हैं. ये सभी सड़कें पीडब्ल्यूडी की हैं. इसके निर्माण व मेंटेनेंस के लिए विभाग ने डीपीआर तैयार कर मुख्यालय को भेजा है. मुख्यालय से स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू हो जायेगा. खास बात यह कि इस बार भी इस डीपीआर के तहत होनेवाले कार्य करने वाली एजेंसी को अगले सात वर्षों तक निर्माण व मेंटेनेंस कराना अनिवार्य होगा. फिलहाल मुख्यालय में डीपीआर की जांच चल रही है.यह ओपीआरएमसी (लांग टर्म आउटपुट एंड परफॉर्मेंस बेस्ड रोड एसेट्स मेंटेनेंस कांट्रैक्ट) की योजना है. इस योजना से शहर और जिले के लोगों को बेहतर, सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सकेगी.आरसीडी इस योजना से दो अलग-अलग पैकेज में काम करायेगा. प्रत्येक पैकेज की अनुमानित लागत करीब 150 करोड़ रुपये है. स्वीकृति मिलते ही एजेंसी चयन के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.पुराने करार की अवधि हो रही समाप्त
दरअसल, वर्ष 2019 में आरसीडी ने ओपीआरएमसी योजना के तहत सड़कों को दूसरी बार सात वर्षों के लिए ठेकेदारों को सौंपा था. इनमें से एक पैकेज का करार 26 फरवरी और दूसरे पैकेज का करार 29 मार्च को समाप्त हो रहा है. उस समय दोनों पैकेज की लागत करीब 70-70 करोड़ रुपये थी. सड़क निर्माण और मेंटेनेंस का काम प्रभावित न हो, इसलिए विभाग ने पहले से ही नयी योजना की तैयारी शुरू कर दी है.2014 से जारी है दीर्घकालिक मेंटेनेंस मॉडल
इससे पहले वर्ष 2014 में भी पांच वर्षों के लिए सड़कों के निर्माण और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी ठेकेदारों को दी गयी थी. ओपीआरएमसी मॉडल के तहत लंबे समय तक मेंटेनेंस की बाध्यता होने से सड़कों की गुणवत्ता बनी रहती है और समय पर मरम्मत सुनिश्चित हो पाती है.शहरवासियों को होगा सीधा फायदा
नयी योजना के लागू होने से भागलपुर शहर और जिले की सड़कों की हालत बेहतर बनी रहेगी. नियमित मेंटेनेंस के कारण गड्ढों, टूट-फूट और जर्जर सड़कों की समस्या कम होगी, जिससे आम लोगों, कारोबारियों और यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और सड़क सुरक्षा भी बढ़ेगी.
ओपीआरएमसी के तहत मरम्मत होने वाली प्रमुख सड़कें
अकबरनगर-शाहकुंड-अमरपुर पथभागलपुर-अमरपुर वाया कजरैली पथसुलतानगंज से तारापुर पथ
तिलकामांझी-चंपानगर पथ वाया आदमपुरशाहकुंड से असरगंज पथ
तिलकामांझी-बरारी पथभागलपुर वैकल्पिक बाइपाससन्हौला-हनवारा पथजगदीशपुर से सन्हौला पथकहलगांव बर्निंग घाट पथ
नवगछिया से महादेवपुर घाटखरीक चोरहर पथ
कटरिया-तीनटंगा पथमहिला कॉलेज–मिरजानहाट पथ ओपीआरएसमसी से बाहर, पुल निर्माण निगम को सौंपी जिम्मेदारी
एसएम कॉलेज के सामने से कचहरी चौक और भीखनपुर होते हुए मिरजानहाट जाने वाली सड़क को ओपीआरएमसी योजना से बाहर कर दिया गया है. पहले इसी योजना के तहत इस मार्ग का निर्माण और रखरखाव किया जा रहा था, लेकिन अब इसे संबंधित पैकेज से हटा दिया गया है. इस सड़क को पुल निर्माण निगम को हैंडओवर कर दिया गया है. आगे से इस सड़क का निर्माण और मेंटेनेंस पुल निर्माण निगम द्वारा कराया जायेगा. फिलहाल इस पथ पर भोलानाथ आरओबी का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
कोट
ओपीआरएमसी योजना में शामिल सभी सड़कों के निर्माण व मेंटेनेंस कार्य का टर्म फरवरी व मार्च में पूरा होने जा रहा है. वहीं, सड़कों को फिर से इस योजना में शामिल कर आगे सात वर्षों के लिए निर्माण व मेंटेनेंस कराया जायेगा. डीपीआर मुख्यालय भेजा गया है.अरविंद कुमार गुप्ता, कार्यपालक अभियंतापथ निर्माण विभाग, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

