हरेक जन सुविधा केंद्र के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी, अधिकारियों को बनाया नोडल पदाधिकारीमुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर नगर निगम क्षेत्र में जन सुविधा केंद्र स्थापित किया गया और इसके संचालन की जिम्मेदारी नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठन और सामुदायिक संसाधन सेवियों को सौंपी गयी है. निर्देशित किया गया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि योजना से जुड़े प्रत्येक कार्य समय पर और सुचारु रूप से पूरा हो. वार्ड नंबर एक व दो के लिए महाशय ड्योढ़ी जन सुविधा केंद्र में बबलू हरि, वार्ड 3, 4, 5 के लिए घोषी टोला ठाकुरबाड़ी में लॉजीकूफ टीम लीडर सन्नी कुमार सिंह, वार्ड 6, 7, 8 के लिए मौजी झा कॉलेज में सुबाशीष कुमार, वार्ड 9 के लिए मोहनपुर दुर्गा स्थान में रितेश कुमार, वार्ड 10 के लिए बिंद टोली में अभिनव कुमार, वार्ड 11 व 12 के लिए नर्सिंग मंदिर में चंदन कुमार झा, वार्ड 13 व 14 के लिए परबत्ती घोबिया काली में सागर कुमार मंडल, वार्ड 15, 16 व 19 के लिए तातरपुर गोदाम में गिरीश पासवान, वार्ड 17 व 18 के लिए खादी भंडार में सौरभ कुमार, वार्ड 20, 21 व 22 के लिए लाजपत पार्क में प्रीतम कुमार, वार्ड 23, 24, 25 व 26 के लिए मकबरा में रत्न रवि, वार्ड 27 व 28 के लिए रिफ्यजी कॉलोनी में आशोक कुमार मंडल, वार्ड 29 के लिए बरारी रैन बसेरा में प्रीतम कुमार दास, वार्ड 30, 31 व 32 के लिए सच्चिदानंद नगर सरस्वती मंदिर में जयंत कुमार, वार्ड 33 से 37 तक के लिए बढ़ई टोला काली मंदिर में रंजीत कुमार यादव, वार्ड 39 से 44 के लिए सिघेश्वर मंदिर रौशन चक में पंकज कुमार हरि, वार्ड 42 के लिए महेशपुर पूरब टोला सामुदायिक भवन में लाल बिहारी, वार्ड 46 से 48 के लिए व्यायामशाला सामुदायिक भवन में रोहित हरि, वार्ड 45 , 49, 50 व 51 के लिए मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान में राकेश कुमार यादव की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त सीएमएमयू एवं सीआरपी को आदेश दिया गया है कि वह अपने संबंधित वार्ड से आवेदन प्राप्त कर जन सुविधा केंद्र स्थल पर एएलओ के पास जमा करना सुनिश्चित करेंगे. इस कार्य में सीएमएमयू एएलओ से आवेदन प्राप्त कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.
नोडल प्रभारी प्रतिनियुक्त
वार्ड नंबर एक से 10 तक नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव, वार्ड 11 से 20 तक उपनगर आयुक्त राजेश कुमार पासवान, वार्ड 21 से 30 तक उप नगर आयुक्त आमीर सोहैल, वार्ड 31 से 40 तक सहायक टाउन प्लानर मन्नु यादव एवं वार्ड 41 से 51 तक एपीएसडब्ल्यूएमओ शशिभूषण प्रसाद सिंह को नोडल पदाधिकरी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

