34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भागलपुर होकर चलने वाली 16 जोड़ी ट्रेनें दो अप्रैल तक रहेंगी रद्द

भागलपुर: भागलपुर से होकर विभिन्न जगहों के लिए चलने वाली 14 जोड़ी एक्सप्रेस व दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दानापुर मंडल केपटना-झाझा मेन लाइन किऊल स्टेशन पर आरआरआई इस्टॉलेशन के लिएप्री-एनआई कार्य 22 मार्च तक चलेगा. एनआई कार्य 23 मार्च से 30 मार्च तकहोगा. 31 मार्च से दो अप्रैल तक […]

भागलपुर: भागलपुर से होकर विभिन्न जगहों के लिए चलने वाली 14 जोड़ी एक्सप्रेस व दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दानापुर मंडल केपटना-झाझा मेन लाइन किऊल स्टेशन पर आरआरआई इस्टॉलेशन के लिएप्री-एनआई कार्य 22 मार्च तक चलेगा. एनआई कार्य 23 मार्च से 30 मार्च तकहोगा. 31 मार्च से दो अप्रैल तक पोस्ट एनआई कार्य करना सुनिश्चित हुआहै. गया-किऊल-भागलपुर रेलखंड पर चलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालनरद्द, कुछ का मार्ग परिवर्तन, आंशिक परिचालन व ट्रेनों के समय में परिवर्तनके साथ नियंत्रित कर चलाने का फैसला लिया गया है.
रद्द रहने वाली ट्रेनें
01. 12349 भागलपुर-नयी दिल्लीएक्सप्रेस (सोमवार) : 23 व 30 मार्च
02. 12350 नयी दिल्ली-भागलपुर(मंगलवार) : 24 व 31 मार्च
03. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस(रोजाना) : 25 फरवरी से एक अप्रैल तक
04. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस(रोजाना) : 26 फरवरी से 02 अप्रैल तक
05. 13119 सियालदह-आनंद विहारएक्सप्रेस (गुरुवार व रविवार) : 19,22, 26 एवं 29 मार्च तक
06. 13120 आनंद विहार-सियालदहएक्सप्रेस (मंगलवार व शनिवार) :21, 24, 28 व 31 मार्च
07. 13133 सियालदह-वाराणसीएक्सप्रेस (सोम, मंगल, बुध, शुक्र वशनि) : 18, 20, 21, 23, 24, 25,27, 28, 30, 31 मार्च व 01 अप्रैल तक
08. 13134 वाराणसी-सियालदहएक्सप्रेस (सोम, मंगल, गुरु, शुक्र वशनि) : 19, 20, 21, 23, 24, 26,27, 28, 30, 31 मार्च व 02 अप्रैल तक
09. 13235 साहिबगंज-दानापुरइंटरसिटी (रविवार छोड़कर) : 19मार्च से 02 अप्रैल तक
10. 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी (रविवार छोड़कर) : 19मार्च से 02 अप्रैल तक
11. 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी(रोजाना) : 19 मार्च से 02 अप्रैल
12. 13402 दानापुर-भागलपुरइंटरसिटी : 19 मार्च से 02 अप्रैल तक
13. 13413/13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (रोजाना): 15 मार्च से 01 अप्रैल तक
14. 13414/13484 दिल्ली-मालदाटाउन फरक्का एक्सप्रेस (रोजाना): 17 मार्च से 01 अप्रैल तक
15.13415 मालदा टाउन-पटना (बुध,शुक्र व रवि) : 18, 20, 22, 25,27, 29 मार्च व 01 अप्रैल
16. 13416 पटना-मालदा टाउन (सेाम,गुरु, शनि) : 19, 21, 23, 26, 28,30 मार्च व 02 अप्रैल
17. 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा (रोजाना) : 18 मार्च से 02 अप्रैल तक
18. 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा (रोजाना) : 18 मार्च से 02 अप्रैल तक
19. 13423 भागलपुर-अजमेर (गुरुवार): 19, 26 मार्च व 02 अप्रैल तक
20. 13424 अजमेर-भागलपुर (शनिवार): 21, 28 मार्च एवं 04 अप्रैल तक
21. 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार(शुक्र) : 20 व 27 मार्च तक
22. 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन(शनिवार) : 21 व 28 मार्च तक
23. 14003 मालदा-नयी दिल्लीएक्सप्रेस (मंगल व शनि) : 21, 24,28 व 31 मार्च तक
24. 14004 नयी दिल्ली-मालदाएक्सप्रेस (गुरु व रवि) : 19, 22,26 व 29 मार्च तक
25. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी (गुरु): 19, 26 मार्च व 02 अप्रैल तक
26. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर(मंगलवार) : 17, 24 व 31 मार्च तक
27. 15619 गया-कामख्या एक्सप्रेस(मंगलवार) : 03, 10, 17, 24 व31 मार्च
28. 15620 कामख्या-गया एक्सप्रेस(सोमवार) : 02, 09, 16, 23 व 30 मार्च तक
29. 53041 हावड़ा-जयनगर पैसेंजर(रोजाना) : 18 मार्च से 01 अप्रैल
30. 53042 जयनगर-हावड़ा पैसेंजर(रोजाना) : 19 मार्च से 02 अप्रैल तक
31. 53043 हावड़ा-राजगीर पैसेंजर(रोजाना) : 18 मार्च से 01 अप्रैल तक
32. 53044 राजगीर-हावड़ा पैसेंजर(रोजाना) : 19 मार्च से 02 अप्रैल
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें