भागलपुर : कटाव पीड़ितों को बियाडा की जमीन पर बसाया जायेगा. इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा जायेगा. यह निर्णय शनिवार को समीक्षा सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सांसद अजय कुमार मंडल ने की.
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत नाथनगर प्रखंड के रत्तीपुर बैरिया में पुल के पहुंच पथ के संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पहुंच पथ के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पाया है. उन्हें सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण करने के लिए विभाग से अनुमति मांगने का निर्देश दिया गया.